scorecardresearch
 

लड़की को सड़क किनारे खुले में करना पड़ा सूसू, वीडियो वायरल

पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर जहां-तहां 'प्रेशर' खत्‍म न करने की बात खूब बढ़-चढ़कर की जाती है. पर इस बात की ओर शायद ही किसी का ध्‍यान जाता है कि अगर किसी लड़की को सार्वजनिक स्‍थान पर प्रेशर आ गया, तो वह क्‍या करे, कहां-कहां जाए.

Advertisement
X
महिलाओं को झेलनी पड़ती है परेशानी
महिलाओं को झेलनी पड़ती है परेशानी

पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर जहां-तहां 'प्रेशर' खत्‍म न करने की बात खूब बढ़-चढ़कर की जाती है. पर इस बात की ओर शायद ही किसी का ध्‍यान जाता है कि अगर किसी लड़की को सार्वजनिक स्‍थान पर प्रेशर आ गया, तो वह क्‍या करे, कहां-कहां जाए.

हकीकत यह है कि भारत जैसे देश में अभी भी पब्लिक प्‍लेस पर महिलाओं के लिए टॉयलेट के इंतजाम बेहद लचर हैं. यह महिलाओं की सुरक्षा से भी जुड़ा मसला है. देखिए, जब एक लड़की बीच सड़क पर सूसू करने की जगह तलाशती है, तो उसे किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है...

Advertisement
Advertisement