scorecardresearch
 

Teddy Day 2019: पार्टनर को इस अनोखे अंदाज में करें टेडी गिफ्ट

Happy Teddy Day 2019: वैलेंटाइन वीक में आज टेडी डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस टेडी डे को स्पेशल बनाने के लिए पार्टनर को गिफ्ट करें ये खास तरह के टेडी बियर.

Advertisement
X
Teddy Day 2019
Teddy Day 2019

Happy Teddy Day 2019: फरवरी महीने में वैलेंटाइन वीक के शुरू होते ही दुनियाभर के लोगों पर प्यार का खुमार छा जाता है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी रोज डे (Rose Day) से 14 फरवरी वैलेंटाइन डे ( Valentine Day)  तक चलता है. रोज डे से ही कपल्स के बीच इजहार-ए मोहब्बत का सिलसिला शुरू हो जाता है. कभी चॉकलेट और गुलाब के साथ तो टेडी डे के दिन लोग टेडी देकर अपने प्यार को बयां करते हैं.

टेडी डे हर साल 10 फरवरी के दिन मनाया जाता है. महिलाओं को टेडी से ज्यादा प्यार होता है, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि टेडी डे महिलाओं को समर्पित है. आपको अगर किसी भी लड़की को खुश करना है तो बसे उन्हें एक टेडी गिफ्ट कर दीजिए.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किस तरह का टेडी बियर अपनी गर्लफ्रेंड या खास दोस्त को दें, क्योंकि आजकल बाजारों में कई तरह के ऑप्शन हैं, जो लोगों को अक्सर कंफ्यूज कर देते हैं. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके पार्टनर को इंप्रेस कर देंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Beanie & Fuzzy (@beanie_und_fuzzy) on

1. टेडी वाला लॉकेट- इस टेडी डे आप अगर अपनी पार्टनर को अलग अंदाज में टेडी गिफ्ट करना चाहते हैं, तो अपनी पार्टनर को टेडी बियर वाला लॉकेट दें. लड़कियां ज्वैलरी की शौकीन होती हैं. ऐसे में टेडी बियर वाला लॉकेट देकर आप अपनी पार्टनर को खुश कर सकते हैं. जब भी वो आपका दिया हुआ लॉकेट पहनेंगी उन्हें आपकी ख्याल जरूर आएगा और उनका प्यार आपके लिए ज्यादा गहरा हो जाएगा.

2. पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर वाला टेडी दें- आजकल बाजारों में कई अलग-अलग तरह के टेडी बियर मौजूद हैं. इस टेडी डे आप आपनी पार्टनर को उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर का टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. जैसे- मोटू-पतलू, डोरेमॉन, ट्वीटी वाले टेडी बियर दे सकते हैं. आपका ये गिफ्ट आपकी पार्टनर को हमेशा याद रहेगा.

View this post on Instagram

A post shared by Winnie The Pooh (@pooh) on

3. टेडी बियर वाला केक- आपके पार्टनर को अगर खाने का शौक है तो क्यों न इस टेडी डे खाने के जरिए ही टेडी डे सेलिब्रेट करें. इसके लिए केक से बेहतर तो कुछ हो नहीं सकता है. तो इस टेडी डे आप टेडी बियर शेप के केक को आपनी पार्टनर के लिए ऑर्डर कर उन्हें सर्प्राइज दे सकते हैं. इसके अलावा भी आजकल कई ऑप्शन मौजूद हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Vidi's (@vidiscake) on

4. टेडी के कॉस्ट्यूम में पार्टनर को दें सर्प्राइज- आप इस टेडी डे को अगर अपनी पार्टनर और खुद के लिए यादगार बनाना चाहते हैं तो कुछ अनोखे अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करें. इस दिन को मजेदार बनाने के लिए अपनी पार्टनर को टेडी के कपड़ों में सर्प्राइज दें. टेडी के कपड़ों में पार्टनर को पाकर जो खुशी आपकी पार्टनर को होगी उसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement