scorecardresearch
 

चीनी महिला ने बिल्‍ली को काटकर बनाया सूप, तस्‍वीरें हुई वायरल

चीन में एक महिला ने बिल्‍ली को मारकर उसका सूप बनाते हुए अपनी कुछ तस्‍वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट में शेयर की, जिसके बाद से ही लोग उसके विरोध में उतर आए. जब तक महिला विचलित करने वाली तस्‍वीरों को डिलीट करती वह इंटरनेट पर वायरल हो चुकी थी.

Advertisement
X
बिल्‍ली जिसे काटकर बनाया सूप
बिल्‍ली जिसे काटकर बनाया सूप

चीन में एक महिला ने बिल्‍ली को मारकर उसका सूप बनाते हुए अपनी कुछ तस्‍वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट weibo.com में शेयर की, जिसके बाद से ही लोग उसके विरोध में उतर आए. लोगों का विरोध देखते हुए, जब तक महिला विचलित करने वाली तस्‍वीरों को डिलीट करती वह इंटरनेट पर वायरल हो चुकी थीं.

ली जीबैंग ने सोशल नेटवर्किंग साइट में अपने दोस्‍त की बिल्‍ली को मारकर उसका सूप बनाने की फोटो को सबके साथ साझा किया. तस्‍वीरें बहुत विचलित करने वाली थीं. तस्‍वीरें पोस्‍ट होने के थोड़ी देर के बाद ही लोगों ने वहीं उसका विरोध करना शुरू कर दिया.

पहले इस महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर सिर्फ लिखा, 'देखो, मैंने एक शेर को पकड़ा और उसे खा गई.' लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही उसने बिल्‍ली की तस्‍वीर, सूप बनाने की विधि में उसे छीलने और बिल्‍ली को टुकड़ों में काटने की तस्‍वीर भी शेयर कर डाली. यही नहीं, एक तस्‍वीर उसने बिल्‍ली को काटने से पहले की डाली, जिसमें बेचारी बिल्‍ली पिंजड़े में कैद है.


तस्‍वीर में यह भी दिख रहा है कि सूप बनाने के दौरान महिला ने एक फर कोट और चश्‍मा पहना हुआ है, लेकिन बिल्‍ली के सूप ने महिला को तब मुश्किल में डाल दिया जब गुस्‍साए लोगों ने उसे ई-मेल भेजने शुरू किए. लोगों की नफरत भरी प्रतिक्रियाओं को देख अपने बचाव में महिला ने कहा कि तस्‍वीरों में दिखने वाली बिल्‍ली स्‍वस्‍थ नहीं है, वह दुर्घटना में चोटिल हो गई थी. उसने कहा, 'यह एक वैध हत्‍या थी, मैंने बिल्‍ली के साथ कुछ अवैध नहीं किया, मैंने उसे काटा और खा लिया.'

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग साइट्स में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जरूर महिला दक्षिण-पूर्वी चाइना के गॉन्‍गडॉन्‍ग प्रोविन्‍स से है, जो कि असामान्‍य जानवरों के व्‍यंजन के लिए प्रसिद्ध है. चीन में आधिकारिक तौर पर बिल्लियों के खाने का विरोध करता है, लेकिन इसके बाद भी प्रत्‍येक वर्ष यहां 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं और हर साल इसकी संख्‍या बढ़ रही है.


साल 2012 में अधिकारियों ने बिल्लियों और कुत्तों को अवैध रूप से मारकर खाने के खिलाफ एक कानून भी है. इसके अनुसार इसका उल्‍लंघन करने वालों को 15 दिन के जेल का प्रावधान भी था. यही नहीं, ऐसा करने वालों के लिए भारी रकम का जुर्माना भी है, लेकिन इसके बाद भी यहां के कई रेस्‍टोरेंट में ऐसे व्‍यंजन परोसे जाते हैं.

आपको बता दें कि गॉन्‍गडॉन्‍ग और गॉन्‍गसी प्रोविन्‍स में बिल्‍ली के मांस को सर्दियों का सबसे अच्‍छा व्‍यंजन माना जाता है, क्‍योंकि इससे शरीर गर्म रहता है. इसे बनाने वाले कुछ शेफ का तो यह भी दावा है कि यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अच्‍छा है. कहा जाता है कि बिल्‍ली के शरीर का अधिकांश भाग खाने योग्‍य होता है. इसके पंजों से तो खास किस्‍म का सूप भी बनाया जाता है, लेकिन बिल्‍ली का सिर कम ही इस्‍तेमाल होता है.

Advertisement

वहां बिल्‍ली का मांस पारंपरिक 'ड्रैगन, टाइगर, फीनिक्स' डिश में भी इस्‍तेमाल होता है, जहां ड्रैगन में सांप का मांस, टाइगर में बिल्‍ली का मांस और फीनिक्‍स में मुर्गे का मांस होता है. इस डिश को शरीर की सफाई के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है.

Advertisement
Advertisement