कैंसर और एच आई वी पीडि़तों के लिए यह खबर राहत पहुंचाने वाली है. वैज्ञानिकों ने शरीर में दवा पहुंचाने का एक नया तरीका ईजाद किया है और उन्होंने दावा किया है कि यह तरीका खास तरह के कैंसर और एचआईवी से पीड़ित हजारों रोगियों के लिये फायदेमंद होगा.
मोनाश विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दवा देने का यह नया तरीका ईजाद किया है, जिसके जरिये लसीका तंत्र में काफी मात्रा में दवा छोड़ी जा सकती है और जरूरत के मुताबिक खुराक कम की जा सकती है, जिससे दवा के दुष्प्रभाव और इसका विषकारी असर कम हो जाएगा.
मुख्य शोधकर्ता क्रिस पोर्टर ने बताया कि इस खोज का उन रोगों खास प्रभाव पड़ेगा, जो लसिकाओं या लिम्फ नोड्स के जरिये फैलते हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम इस बात की संभावना को लेकर खुश हैं कि यह तकनीक मेटसस्टेटिक कैंसर, लिम्फोमा, एचआईवी जैसी बीमारियों के इलाज को उन्नत बनायेगा.’