scorecardresearch
 

जानें महिलाओं के दिल की बात...

पिछले कई दिनों से आप किसी महिला के संपर्क में हैं, जब जब आप उनके साथ होते हैं, आपको अजीब सा सुकून महसूस होता है, उनसे दूर होने पर भी आप मोहतरमा के खयालों में ही खोए रहते हैं. और अब तो आपने मान भी लिया है कि आप मन ही मन उस लड़की को पसंद करने लगे हैं. आप उससे अपने मन की बात तो करना चाहते हैं, लेकिन परेशानी इस बात की है कि आपको अभी तक यह समझ नहीं आया है कि उसके मन में आपके लिए क्‍या चल रहा है.

Advertisement
X

पिछले कई दिनों से आप किसी महिला के संपर्क में हैं, जब जब आप उनके साथ होते हैं, आपको अजीब सा सुकून महसूस होता है, उनसे दूर होने पर भी आप मोहतरमा के खयालों में ही खोए रहते हैं. और अब तो आपने मान भी लिया है कि आप मन ही मन उस लड़की को पसंद करने लगे हैं.

आप उससे अपने मन की बात तो करना चाहते हैं, लेकिन परेशानी इस बात की है कि आपको अभी तक यह समझ नहीं आया है कि उसके मन में आपके लिए क्‍या चल रहा है. आप कई दिनों से इसी दुविधा में हैं कि कहीं अपने मन की बात कहने पर आप दोस्‍ती के रिश्‍ते से भी हाथ न धो बैठें, तो जनाब अब फिक्र छोड दें. उनके हावभाव और बातचीत से ही आप यह पता लगा सकते हैं कि उनके मन मे आपको लेकर क्‍या चल रहा है. जानिए ऐसी बातें जिनसे आपको पता चल सकते हैं उनके मन के हालात.

1- बातचीत के दौरान इस बात पर ध्‍यान दें कि वह आपको किस संबोधन से बुलाती हैं. अगर आपका उप नाम आपके ऑफिस या दोस्‍त के बीच खासा चर्चित है और वह भी आपके इस नाम से अवगत हैं. लेकिन फिर भी अगर वह आपको आपके नाम से बुलाती हैं, तो जनाब वह आप को दोस्‍त से कुछ ज्‍यादा मानती हैं. आपको उपनाम से पुकार कर वह खुद को आपके दोस्‍तों की लिस्‍ट में शामिल करना नहीं चाहतीं और भविष्‍य में कभी सोचने की संभावना भी नहीं है. {mospagebreak}

Advertisement

2- आप एक ही ऑफिस में काम करते हैं. और आप इस बात से अच्‍छी तरह अवगत हैं कि वह अपने होंठों पर बाम लगाती हैं, लेकिन कभी भी वह आपके सामने ऐसा नहीं करतीं. तो जनाब यह आपके लिए अच्‍छी खबर है, क्‍योंकि इसका मतलब यह है कि उनके मन में आपके लिए दबी हुई भावनाएं हैं. एक बात तो तय है कि अगर आपने उन्‍हें कभी लिपबाम लगाते हुए देखा है और वह बहुत सहजता से आपके सामने लिपबाम लगा लेती हैं, तो उनके लिए किसी तरह की मंशा पालने की जरूरत नहीं है, वह आपको अपना सहकर्मी ही मानती हैं.

3- जब आप उनकी तरफ देखते हैं, तो वह अकसर अपने होंठों पर जीभ फेरती हैं. हो सकता है कि यह देखने में सहज लगे, लेकिन यह इस बात का प्रमाण है कि वह आपमें रुचि रखती हैं.

4- अगर आपकी मोहतरमा को स्‍मोक करना पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी आपके स्‍मोक करते समय वह आपसे बात करती है या आपको अकेला छोड़ कर नहीं जाती, तो यकीनन वह भी आपको पसंद करती हैं.

5- वह अकसर आपको किसी सेलिब्रिटी से मिलताजुलता बताती हैं, तो इसका मतलब है कि वह आपको बहुत हॉट मानती हैं.

Advertisement
Advertisement