आज की भागमभाग भरी जिंदगी में हर चीज सुविधाओं की ही तरह सिमटती जा रही है. चाहे वह रोजमर्रा की जरूरी चीजें हों या फिर रिश्तों के धागे. सब कुछ सिकुड कर आपके हाथों की मुट्ठी में सिमटता जा रहा है. इसी के चलते जन्मों तक जुड़ने वाला प्यार का नाता भी आजकल फास्ट ट्रैक पर आ गया है.
लोग प्यार करते हैं, साथ घूमते फिरते हैं, मौज मस्ती करते हैं और जरा सा तनाव आने पर तुरंत ब्रेक अप जैसा सधा सधाया जुगाड़ भिड़ा देते हैं. ऐसे में अपने दिल को संभाल कर रखना बेहद जरूरी हो जाता है. कहीं ऐसा न हो कि ताउम्र आप अपने दिल को लगाते रहें और टूटने पर उसे संभालने में ही गुजार दें. इसलिए अगर आपने किसी महाशय के साथ डेटिंग पर जाना शुरू कर दिया है, तो उसके मन को परख कर ही अपने खयालों को आजादी दें. तय करें कि वह आपको लेकर कितने गंभीर हैं, वह आपसे शादी करना भी चाहते हैं या नहीं...
कहीं वह आज भी आपके अतीत को लेकर बातें तो नहीं करते. अगर ऐसा है, तो बात सोचने वाली है. लेकिन जरा हट कर सोचें. वे किस तरह की बातें करते हैं. कहीं आपके संबंधों को लेकर तो नहीं न. अगर हां, तो मोहतरमा वे आज भी आपको लेकर गंभीर नहीं हैं. वह आपके और आपके आसपास के रिश्तों को लेकर कुछ अगर ही सोच रखते हैं.
दूसरी महिलाओं की बातों में टांग अड़ाने की आदत अगर उनमें है, तो भी आपको दिल लगाने की जरूरत नहीं है. लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते के बाद भी उन्हें आपके आसपास की दूसरी महिलाओं की बातों के बेहद रूचि है, तो यकीनन वे मनचले हैं और आपसे शादी का मन तो कतई नहीं है उनका.
कभी सार्वजनिक जगह पर उनके साथ जरा सा रोमांटिक होकर देखिए. वे किस तरह से रिस्पॉंस करते हैं. उनके हावभाव ही आपको बता देंगे कि वे दिल में आपके लिए कैसी भावनाएं रखते हैं.