scorecardresearch
 

शरीर की गंध से प्रभावित होता है इत्र का विकल्प

क्या कभी आपने इस बात पर विचार किया है कि दूसरों के लिए इत्र खरीदना कठिन क्यों हो जाता है? दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इत्र का चुनाव आपके शरीर की गंध से प्रभावित होता है.

Advertisement
X
शरीर की गंध से प्रभावित होता है इत्र का विकल्प
शरीर की गंध से प्रभावित होता है इत्र का विकल्प

क्या कभी आपने इस बात पर विचार किया है कि दूसरों के लिए इत्र खरीदना कठिन क्यों हो जाता है? दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इत्र का चुनाव आपके शरीर की गंध से प्रभावित होता है.

द डेली टेलीग्राफ के अनुसार, अनुसंधानकर्ताओं का दावा है कि अपने शरीर की गंध को छिपाने के लिए इत्र और आफ्टरशेव का इस्तेमाल करने के बजाय लोग अपनी नैसर्गिक गंध को बढ़ाने के लिए सुगंध का इस्तेमाल करते हैं.

विशेषज्ञों ने पाया है कि जब लोग अपने लिए इत्र का चुनाव करते हैं और यह उनके शरीर की गंध के साथ घुल-मिल जाता है, तो इसके कारण पैदा होने वाली खुशबू को दूसरे लोग बेहतर और आकषर्क मानते हैं. इसके विपरीत यदि दूसरे लोगों द्वारा आपके लिए इत्र खरीदा गया हो तो यह प्रभाव पैदा नहीं हो पाता.

Advertisement
Advertisement