‘जैसा बाप, वैसा बेटा’ की तर्ज पर अभिभावकों के रिश्ते में पिता के वफादार न होने पर पुत्र के भी अपनी पत्नी के साथ धोखा करने की आशंका बढ़ जाती है. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक प्राग में जेन हेव्लिकेक के नेतृत्व में चार्ल्स विश्वविद्यालय के एक दल द्वारा किए गए अध्ययन में पाया कि धोखेबाजी परिवार दर परिवार आगे बढ़ती है और कम से कम पुरुषों के मामले में ऐसा होने की आशंका अधिक होती है.
अध्ययन के अनुसार महिला और पुरुष दोनों के प्रेम-प्रसंग हो सकते हैं, लेकिन यदि बेटे की बढ़ती उम्र में पिता वफादार न हो, तो पुत्र के भी धोखेबाज होने की आशंका बढ़ जाती है.
बहरहाल लड़की के मामले में मां के वफादार न होने पर यह स्थिति नहीं बनती. हेव्लिकेक ने कहा कि लड़के अपने आसपास की दुनिया को देखते हुए बड़े होते हैं और उनके पिता अच्छे या बुरे सभी मामलों में उनके आदर्श होते हैं.
अध्ययनकर्ताओं ने व्यक्तिगत तौर पर सवाल पूछें. इसमें रिश्ते में एक दूसरे के प्रति विश्वास, यौन संबंधों को लेकर उनके विचार, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और वफादारी के बारे में जानकारी ली गई.
अध्ययन के अनुसार महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के संबंध सेक्स से ज्यादा प्रेरित होते हैं. पाया गया कि पुरुष के भटकाव पर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की वह अपने संबंधों (मुख्य रिश्ते) में खुश और संतुष्ट है या नहीं. पुरुष आम तौर पर प्रेम प्रसंगों में शामिल होते हैं, क्योंकि वे सेक्स और इसमें साथी के तौर पर कई महिलाओं का साथ चाहते हैं.