scorecardresearch
 

शादी के सालों बाद भी जिंदा रह सकता है 'वही प्यार'...

लोगों का मानना है कि समय के साथ शादीशुदा लोगों की जिदंगी में प्यार और लगाव कम होता जाता है, खासकर बच्चों के जन्म के बाद. इस बारे में लोगों के बीच मतभेद हैं, लेकिन एक नए शोध के मुताबिक दंपतियों के बीच समय और उम्र के साथ प्यार फिर पनपता है.

Advertisement
X

लोगों का मानना है कि समय के साथ शादीशुदा लोगों की जिदंगी में प्यार और लगाव कम होता जाता है, खासकर बच्चों के जन्म के बाद. इस बारे में लोगों के बीच मतभेद हैं, लेकिन एक नए शोध के मुताबिक दंपतियों के बीच समय और उम्र के साथ प्यार फिर पनपता है.

इस शोध में कुछ शादीशुदा जोड़ो के ब्रेन स्कैन के जरिए निष्कर्ष निकाला गया कि कुछ जोड़े शादी के दस या इससे अधिक साल बाद भी उसी प्यार और रोमांस को जिंदा रख पाते हैं.

दस या उससे अधिक साल से शादीशुदा जिंदगी जी रहे और खुद को प्यार की डोर में बंधा मानने वाले लोगों को जब उनके साथी की तस्वीर दिखाई गई, तो उनका ब्रेन स्केन नवविवाहित जोड़ों के स्कैन की तरह ही आया.

वैज्ञानिकों ने यह अध्ययन उन जोड़ों पर किया, जिनका मानना था कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. शोध के सह लेखक एरोन ने बताया कि कुछ जोड़े ऐसे भी थे, जिन्होंने लंबी शादीशुदा जिंदगी के बावजूद प्यार से एक-दूसरे का हाथ शायद ही कभी पकड़ा हो.

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन जोड़ों के बारे में बात कर रहे हैं, जिनका एक-दूसरे से काफी प्यार और लगाव है.’’ यह शोध हाल ही में सोशल काग्नीटिव एंड अफेक्टिव न्यूरोसाइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
Advertisement