जब दो दिल मिलकर साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं, तो जाने कितनी ही तरह की लहरें उनके भीतर हिलोरें मारती हैं. जैसे-जैसे समय के साथ रिश्ता आगे बढ़ता जाता है, दिल पहले की तरह लहरों को महसूस नहीं करता. रिश्ता बस इसलिए चलता है, क्योंकि एक समय में आप दोनों वादों की डोर में बंधे थे या फिर आज भी आप एक-दूसरे की सामाजिक जरूरत बने हुए हैं.
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आप जीवन के हर पड़ाव पर अपने उसी प्यार के साथ चलेंगे, तो जीवन कितना सुहाना होगा. यकीन मानिए, जब आप जीवन की भागदौड से परे घर जाकर स्नेह से भरा एक स्पर्श पाएंगे, तो सारी थकान पलभर में काफूर हो जाएगी.
ऐसा भी हो सकता है कि जिंदगी की लंबी राह पर वे भावनाएं आहत हुई हों या फिर पीछे छूट गई हों, तो भी फिक्र न करें. आज से ही जुट जाएं रिश्तों में पहले जैसी ताजगी पाने के लिए.
जन्मदिन को बनाएं यादगार
आप दोनों में से अगर किसी का जन्मदिन करीब है, तो आपके रिश्ते के लिए यह एक बेहद सुनहरा मौका है, जिसका फायदा उठाकर आप पहले जैसा रोमांच महसूस कर सकते हैं. अपने साथी को उसके जन्मदिन पर महसूस कराएं कि वह कितना स्पेशल है. {mospagebreak}इस जन्मदिन को कुछ इस तरीके से बिताएं कि यह दिन आप दोनों के न भुलाए जाने वाले पलों में शामिल हो जाए. खासकर आपके साथी के दिमाग को ताजा कर जाए, जो एक ढर्रे पर चले जा रहे हैं. उन्हें ये अहसास कराएं कि आपके लिए वे और उनके लिए आप उनते ही खास हैं, जितने कि पहले हुआ करते थे.
दूर करें उनकी परेशानी
अगर आपका साथी किसी बात से परेशान है, भले ही अपने किसी प्यारे दोस्त की शादी से ही, तो उसे एहसास कराएं कि आपके होते वे कभी दोस्तों की कमी महसूस नहीं कर पाएंगे. उसके लिए एक सरप्राइज पार्टी का इंतजाम करें, ठीक वैसी ही, जैसी वे अपने दोस्तों के साथ मनाया करते थे और फिर देखें कि कैसे उनकी आंखों में चमक के साथ ही बरस पड़ता है प्यार.
सफलता को करें सेलिब्रेट
अगर आपके साथी ने हाल ही में अपने किसी काम में सफलता पाई है या फिर ऑफिस में उनकी तारीफ की गई है, तो इसे सेलिब्रेट करें. भले ही घर में उनका पंसदीदा खाना बनाकर या फिर एक मजेदार पार्टी देकर, जिसमें महज आप दोनों ही हों. हल्के संगीत के साथ उस शाम को जी भरकर जिएं और देखें कैसे आने वाली सुबह आपके रिश्ते को ताजा कर जाती है.