scorecardresearch
 

मन की चंचलता को खुल कर पेश करें

पुरुष आज भी महिलाओं के कोमल मन के प्रति झुकाव रखते हैं. इसलिए महिला होने की इस खूबी का फायदा उठाना न भूलें.

Advertisement
X

जब भी दो दिल मिल कर धड़कते हैं, तो कसमें वादे तो अपने आप ही होने लगते हैं. दिल है कि साथी को सब कुछ देने के लिए उतावला रहता है. ऐसे में अगर आप उन्‍हें अपने प्‍यार या वफा का अहसास कराने के लिए वादे करते हैं, तो इसमें भला क्‍या गलती हो सकती है. फिर, आपके ये वादे ही तो दोनों को एक दूसरे के करीब लाते हैं. अब देखिए न जब जुदा होते हैं, तो फिर मिलने का वादा पल-पल प्‍यार को और बढ़ा देता है.

महिलाओं को तो वादों से कुछ ज्‍यादा ही लगाव है, वे अपने साथी से हर बात की गारंटी चाहती हैं. लेकिन कई बार उनका ये लगाव रंग नहीं ला पाता. अगर आपका साथ भी कुछ ऐसा ही है और आपको वादों की डोर में पिरो कर सुनहरे सपनों की माला नहीं पहनाता, तो घबराईए मत हम बताते हैं कैसे उन्‍हें इस जाल में फंसाना है.

मन की चंचलता को खुल कर पेश करें
अगर आप अपने कोमल मन को अपने साथी से छिपाती हैं, तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दें. अगर आप यह सोच रही हैं कि वो इससे आपको कमजोर समझेंगे, तो आप गलत सोच रही हैं. इससे वह आपको सत्तर के दशक की अदाकारा तो कतई नहीं समझेंगे.

दरअसल, यह एक बहुत बड़ा सच है कि पुरुष आज भी महिलाओं के कोमल मन के प्रति झुकाव रखते हैं. इसलिए महिला होने की इस खूबी का फायदा उठाना न भूलें.

Advertisement

{mospagebreak} अपनाएं उनके खयालों को
माना कि आपको बातें आईने की तरह साफ रखना पसंद है, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि वह आपके बारे में सोचें और हमेशा के लिए आपसे जुड़ें, तो यह जरूरी हो जाता है कि आप उनके खयालों को अपने जीवन में जगह और अहमियत दें.

मतलब यह है कि अपने बारे में खुद सारी बातें न बताएं न ही उनकी उत्‍सुकता का तुरंत समाधान करें, जब भी वह आपसे ऐसे सवालों का जवाब चाहें, जिन्‍हें लेकर वह खासे उत्‍साहित हों, तो उन्‍हें सीधा और सपाट जवाब देने की बजाए खयालों में ले जाएं.

आप उन्‍हें जितना कम बताएंगी वह उतने ही उस बारे में सोचेंगे और साथ ही साथ आपके बारे में भी.

जरूरी है उनकी पसंद को समझना
यह बात तो तय है कि पुरुषों की रुचि खेलों में बहुत होती है. इसलिए उन्‍हें ज्‍यादा बातों में उलझाने के बजाए हल्‍के में बातें करें. पुरुषों को बातों को उलझना पसंद नहीं होता उन्‍हें साफ बातें पसंद होती हैं. इसलिए अपने रिश्‍ते को हर बात पर उलझाने के बजाए उसे बनाएं सुलझा हुआ ताकि वह आपके साथ खुद को सहज महसूस कर सकें.

Advertisement
Advertisement