खुशियों के लिए कड़ा जतन करने की जरूरत नहीं. खुशियां तो अपने हमराही के ‘आई लव यू’ कहने में या फिर बॉस के ‘शुक्रिया’ अदा करने जैसी छोटी छोटी बातों में छुपी होती हैं.
ब्रिटेन में हुए इस रोचक अध्ययन में पाया गया कि सही समय पर की गई प्रशंसा ‘जादू की झप्पी’ का काम करती है. वैज्ञानिकों ने पाया कि सुबह-सुबह अगर कोई आपके पहनावे की प्रशंसा कर दे तो आपका दिन बन जाता है और इसे खुशियां देने वाली सबसे महत्वपूर्ण छोटी बात पाया गया.
डेली एक्सप्रेस की खबर में बताया गया कि दूसरी सबसे महत्वपूर्ण छोटी सी बात जो व्यक्ति पर जादू करती है वह है साथी का ‘आई लव यू’ कहना या फिर अपने प्रेमी से कार्ड मिलना.
पतलून की पॉकिट में भूल गए पैसों का वापस मिलना भी गजब की खुशी देता है और सबसे महवपूर्ण छोटी बातों की सूची में यह अव्वल पांच में आता है.
3,000 लोगों पर किए गए इस सर्वे से जुड़े क्लिंटन कार्ड के प्रवक्ता ने बताया, ‘कभी-कभार ये छोटी सी बातें बड़ा असर करती हैं. किसी का ‘शुक्रिया’ कहना या फिर आपके वेशभूषा की तारीफ वे छोटी चीजें हैं जो आपको मुस्कान दे सकती हैं.’