किसी महिला को अपना बनने के लिए सबसे सही मदद और सीढ़ी होती है, दोस्ती. अगर आप अच्छे दोस्त हैं, तो इसमें कोई दोराय नहीं कि वह आपके बारे में अच्छा सोचती हैं और आपके व्यक्तित्व से प्रभावित हैं. लेकिन अगर आपने उनसे दोस्ती इसलिए कि थी कि आप उन्हें मन ही मन पंसद करते हैं, तो जनाब अब दोस्ती का चोगा उतार दीजिए और उन्हें दिखाईए अपने मन का हाल.
मन का हाल कैसे जाहिर करना है ये बताने के लिए हम हैं ही...
बहुत हुआ सलाह मश्वरा
अगर आप उन मोहतरमां की हर मुसिबत में मदद करते हैं, गाहेबगाहे उन्हें हालात से लड़ने और संभलने के लिए सलाह देते हैं, तो बस कीजिए. क्योंकि अब बहुत हुआ. ‘कॉस्मोपोलिटन’ की संपादक और रिलेशनशिप एक्सपर्ट पायल पुरी के मुताबिक, जरूरत से ज्यादा सलाह देना कई बार आपको एक विज्ञापन कंपनी सरीखा बना देता है. वैसे भी दोस्ती के जरिए आपको अपने रिश्ते के लिए एक अच्छा आधार तो मिल ही गया है, तो बेहजह सलाह देने के चक्कर में अपनी इमेज से खेलने की भूल कतई न करें.
न भूलें खुद को
अक्सर देखने में आता है कि पुरुष महिलाओं को लुभाने के चक्कर में हर वह काम करते हैं, जिससे वे उनके करीब रह सकें. इस चक्कर में उनकी बेस्ट फ्रेंड की जगह लेने की कोशिश न करें. वर्ना आप कभी दोस्त से उनका प्यार नहीं बन पाएंगे.
अपने पास्ट को रखें सामने
अगर आपका कोई भयावह पास्ट रहा है या आप किसी रिश्ते में बुरे साबित हुए हैं, तो अपनी साथी को इससे जरूर अवगत करवाएं. उसे बताएं कि पिछले रिश्ते में ऐसा क्या रहा, जिसने आपको क्रूर बनने पर मजबूर कर दिया. उसके पीछे की वजहें उनसे बांटे और बताएं कि आप वास्तव में ऐसे नहीं हैं आपके भीतर की भावनाएं उनके लिए किनती शुद्ध हैं. यकिनन उन्हें आप पर स्नेह आएगा.
अब उनकी बारी
अपनी तरफ से सारी कोशिशें करने के बाद सब्र रखें. उन्हें कोई फैसला लेने के लिए दबाव में न लें. उन्हें अपना फैसला खुद लेनें दें, उनके फैसले में अपने बाते न लाएं. क्योंकि अब उनकी बारी है आपके बारे में सोचने की. जो कुछ आपको करना था आप कर चुके.