scorecardresearch
 

डायबिटीज से बचना है, तो रोज पीजिए कॉफी

क्या आप मधुमेह के खतरे को कम करना चाहते हैं? अगर ऐसा है, तो दिन में 4 कप कॉफी पिएं.

Advertisement
X
डायबिटीज से बचना है, तो...
डायबिटीज से बचना है, तो...

क्या आप मधुमेह के खतरे को कम करना चाहते हैं? अगर ऐसा है, तो दिन में 4 कप कॉफी पिएं.

एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि रोज 4 कप कॉफी पीना मधुमेह के खतरे का कम कर सकता है.

पहले के अध्ययनों से पता चला था कि कॉफी पीने से मुधमेह का खतरा कम होता है, लेकिन इसके परिणामों को लेकर विरोधभास था कि क्या यह कैंसर जैसी दीर्घकालीक बीमारियों को बढ़ावा देता है.

अब यूरोप की एक टीम ने दावा किया है कि हर दिन सामान्य मात्रा में काफी पीने वाले लोगों में मधमेह (टाइप टू) का खतरा उन लोगों की तुलना में काफी कम हो सकता है, जो कभी-कभी इसे पीते हैं या कभी नहीं पीते.

Advertisement
Advertisement