scorecardresearch
 

शादी के फैसले को ज्‍यादा न टालें, क्‍योंकि...

अगर ज्‍यादा उम्र हो जाने के बाद भी आप विवाह के फैसले को लगातार टालते जा रहे हैं, तो आपको सचेत हो जाना चाहिए. अधिक उम्र में विवाह से आपकी होने वाली संतान पर कुछ बुरा असर हो सकता है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

अगर ज्‍यादा उम्र हो जाने के बाद भी आप विवाह के फैसले को लगातार टालते जा रहे हैं, तो आपको सचेत हो जाना चाहिए. अधिक उम्र में विवाह से आपकी होने वाली संतान पर कुछ बुरा असर हो सकता है.

युवा दम्पति के लिए यह एक सलाह हो सकती है. आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि माता-पिता बनने में अधिक देरी नहीं करें.

ऐसा इसलिए, क्योंकि हाल में किये गए एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि माता या पिता में से किसी एक की भी आयु यदि 35 वर्ष से अधिक है, तो उन्हें ऑटिजम पीड़ित बच्चे के जन्म का खतरा बढ़ जाता है.

समाचार पत्र डेली मेल की खबर के अनुसार ब्रिटेन और डेनमार्क के अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने पाया कि अधिक आयु वाले माता-पिता होने से जन्म लेने वाली उनकी संतान के ऑटिजम पीड़ित होने का खतरा बढ़ जाता है.

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार युवा माता-पिता की तुलना में अधिक आयु वाले माता-पिता को ऑटिजम पीड़ित बच्चा होने की आशंका 27 फीसदी बढ़ जाती है.

शुरू में यह माना जाता था कि बच्चा ऑटिजम पीड़ित होगा या नहीं, इसके निर्धारण में मां की आयु प्रभाव डालती है. अब अनुसंधानकर्ताओं ने दावा किया है कि माता या पिता की आयु से होने वाला खतरा बराबर ही है.

Advertisement
Advertisement