क्या आपके दिल में अपने साथी के इरादों को लेकर सवाल उठते हैं कि वे आपसे शादी के वादों को लेकर कितने गंभीर हैं? वे आपसे शादी करना चाहते हैं या नहीं? यह सवाल कई लड़कियों के मन में अपने साथी को लेकर हो सकता है.
जाहिर सी बात है, कई लोग चाहकर भी अपने दिल की बात को जुबां पर नहीं ला पाते. ऐसे में सामने वाला भी नहीं समझ पाता कि आखिर क्या है उनका इरादा. तो आपकी इस दुविधा का अंत हम किए देते हैं. उनकी हरकतों पर गौर कीजिए, शायद इससे आपको मिल जाए अपने सवाल का जवाब...
लंबी योजनाओं पर चर्चा
क्या वे आपके साथ लंबी योजनाओं पर विचार कर रहे हैं? अगर वे खुद ही आपसे यह कहे कि आखिरकार उन्होंने अपना घर लेने का विचार कर लिया है, तो मोहतरमा तैयार रहें, जनाब आपके साथ शादी करने का पक्का इरादा कर चुके हैं.
आप, 'उनके बच्चों की मां...'
वे आपको अपने बच्चों की मां के रूप में देखना चाह सकते हैं. आपके उनके साथ होने भर से उनके मन में बच्चों को प्यार से पुकारे जाने वाले नाम आने लगते हैं, तो यकीन मानिए, उनके दिलोदिमाग पर आपकी तस्वीर दुल्हन के तौर पर चस्पां हो गई है.{mospagebreak}
भविष्य के लिए पैसे जोड़ने लगें
अपनी किसी पसंदीदा चीज को खरीदने का इरादा छोड़, यदि वे उस पैसे को भविष्य के लिये बचाकर रखना चाहते हैं, तो आप यह मान लीजिए कि वे आपके भविष्य को आरामदायक बनाने के लिए ही पैसा बचाने में लगे हैं.
प्यारी-प्यारी बातों पर आपका साथ दें...
यदि वे आपकी प्यार से नकल उतारते हैं, तो यकीन मानिए, आप उनके दिल में बस चुकी हैं. आपके लिए उनके दिल में घंटियां बजने लगी हैं और इरादा उसे शहनाई तक ले जाने का है.
आपके परिवार को अपना समझते हों
यदि वे आपके माता-पिता से मिलते-जुलते हों और आपके परिवार में होने वाले आयोजनों में आना नहीं भूलते. कभी-कभार अगर आपके परिवार में किसी तरह की दुर्घटना भी हो, तब भी वे आपके साथ रहते हैं. आपकी कुछ अजीब-सी बातें भी उन्हें प्यारी लगती हों, तो समझिए आपकी मंजिल करीब ही है.