scorecardresearch
 

सच, जो पुरुष आपसे कभी नहीं कहेंगे

अगर आप यह सोचती हैं कि आप अपने पुरुष साथी की हर बात जानती हैं, तो आप गलत हैं. वे भले ही दिखावे के तौर पर यह जाहिर कर दें कि वे आपको अपनी हर बात बता देते हैं, लेकिन यकीन मानिए, ऐसा है नहीं.

Advertisement
X

अगर आप यह सोचती हैं कि आप अपने पुरुष साथी की हर बात जानती हैं, तो आप गलत हैं. वे भले ही दिखावे के तौर पर यह जाहिर कर दें कि वे आपको अपनी हर बात बता देते हैं, लेकिन यकीन मानिए, ऐसा है नहीं.

आपके साथी के मन में कई ऐसी बातें भी हैं, जो वे आपको कभी नहीं बताएंगे. कुछ ऐसे सच, जो वे भूलकर भी आपके सामने खोलने की हिमाकत नहीं करेंगे. यकीनन अब आपके मन में उत्‍सुकता ने जन्‍म ले ही लिया होगा. तो जानिए आखिर वे कौन से सच हैं, जो आपके पुरुष साथी आपके साथ कभी बांटना नहीं चाहेंगे.

तो मोहतरमा सबसे पहली बात जो वे आपसे कभी नहीं बांटेंगे, वो है बिस्‍तर के दौरान अगर वे किसी भी तरह आपको रिझाते हैं या आपको मनाने के लिए मिन्‍नतें करते हैं, तो वे इसे अपने सहज व्‍यवहार का हिस्‍सा ही मानेंगे. कभी आपको ये नहीं कहेंगे कि असल में उन्‍हें आपको मनाने के लिए मिन्‍नतें करनी पड़ती हैं.

इतना ही नहीं, अगर आपको पालतू जानवर रखने का शौक है और आपके घर में एक भयंकर-सा कुत्ता है, तो भले ही आपके महाशय का दिल उस कुत्ते को देखकर जोर-जोर से धड़कने लगता हो, लेकिन वे इस बात की आपको भनक तक नहीं लगने देंगे. {mospagebreak}

Advertisement

हां, एक और बात, अपने मन से इस वहम को निकाल दें कि उन्‍हें आपका गाना बहुत पंसद है. भले ही ये बात उन्‍होंने खुद अपने मुंह से कबूली हो, लेकिन यकीन मानिए पुरुषों को महिलाओं का गाना कतई पसंद नहीं है. वजह- क्‍योंकि उनके लिए यह बिलकुल किसी सिंगिंग शो को देखने जैसा होगा.

अगर आपको उनसे ये शिकायत रहती है कि उन्‍हें आपकी बातों में रुचि नहीं होती, तो आप गलत हैं. उन्‍हें आपको सुनना वाकई बेहद भाता है. वे आपके विचार और नजरियों को सुनना चाहते हैं, लेकिन आपकी वे बातें तो आप अक्‍सर करती हैं, जैसे कपड़े, आपके दोस्‍त या फिर कुछ ऐसा ही उन्‍हें कतई पसंद नहीं होगा. इसलिए अगर आप चाहती हैं‍ कि वे दिल से आपकी बातें सुनें, तो उन बातों में खुद को और अपने रिश्‍ते को जगह दें.

आपने अक्‍सर देखा होगा कि आपका साथी आपके पिता के बारे में चुप्‍पी साधे रहता है. या बोलता भी है, तो बहुत कम. तो इसके पीछे एक ही वजह हो सकती है. वह यह कि वे आपके पिता के बारे में कुछ और ही राय रखते हैं. जब भी आप उनसे अपने पिता की बातें करती हैं, तो वे यही सोचते हैं कि आपके पिता उतने भी अच्‍छे नहीं जितने आप सोचती हैं.

Advertisement
Advertisement