आमतौर पर धारणा यह है कि 'मर्द को कभी दर्द नहीं होता'. मजबूती को पुरुषों से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन जब बात ब्रेकिंग की हो, तो पुरुष भावनात्मक रूप से बेहद कमजोर साबित होते हैं.
कई मामलों में जब पुरुष साथी एकदम से यह कह उठता है कि अब वह इस रिश्ते को ज्यादा दिनों तक कैरी नहीं कर सकता, तो यकीनन महिला साथी के लिए यह एक आघात जैसा होता है. आपके साथ कुछ ऐसा न हो, इसके लिए खुद को पहले से ही तैयार रखें और परखें अपने साथी के व्यवहार को कि कहीं वे भी इसी राह पर तो नहीं जा रहे हैं.
वो कहते तो हैं, मगर करते नहीं
अगर आपके साथी वादों की डोर में बंध तो जाते हैं, लेकिन जब बात वादे को निभाने की आती है, तो जनाब का दूर- दूर तक कोई ठिकाना नहीं होता. कहीं ऐसा न हो कि वादा करके न निभाना उनकी आदत बन जाए. आपसे कहते हैं कि वो दोस्त की पार्टी में आपको लेकर जाएंगे, लेकिन वे आते ही नहीं. न तो फोन करते हैं और न ही उठाते हैं. अगर ऐसा है, तो यकीन मानिए, यह एक इशारा भर है उनके इरादों का.
{mospagebreak}उनका पसंदीदा सवाल 'क्या तुम ठीक हो'
यह बात आपको भले ही बुरी लगे, लेकिन यह सच है. पुरुषों को आमतौर पर अपने रिश्तों के बारे में बात करना पसंद नहीं होता. अगर वे आपको साप्ताहिक पार्टियों के बारे में सलाह दें, तो क्या ज़रा ध्यान दें उनके इरादों पर. फिर इनकी बात पर गहराई से विचार करें.
कौन है ज्यादा जरूरी
आप जिस रिश्ते में हैं, उसकी मजबूती को जानने के लिए परखें कि आपके साथी के दोस्तों और आप में से कौन ज्यादा जरूरी है. अगर वे लगातार अपने दोस्तों को आपसे ज्यादा तरजीह देते हैं, इसके बावजदू यही कहते हैं कि 'यार, तुम बहुत सेल्फिश हो' इसे कहा जाता है 'राह टेढ़ी करना'. यह उनकी उस ख्वाहिश का एक हिस्सा भर है. इससे वे उम्मीद करते हैं कि आप खुद ही उनसे दूर हो जाएंगी.
'क्या हॉट लड़की है यार...'
कोई भी लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के सामने किसी दूसरी लड़की को 'क्या सेक्सी लड़की है यार' कहने की गलती नहीं करेगा. हां, अगर ऐसा कहकर वो खुद को बेमुरव्वत दिखाने की कोशिश कर रहा हो, तो बेहतर है कि आप खुद ही इस रिश्ते से अलग हो जाएं.