scorecardresearch
 

जब प्यार दे दूसरा मौका तो क्या करें...

प्यार सिर्फ एकबार होता है और अगर वो अधूरा रह जाए तो कभी भी वैसा प्यार दोबारा नहीं होता है. अगर आप भी इसी बात पर विश्वास करते हैं तो जरा इस बात पर गौर फरमाइएगा जरूर...

Advertisement
X
प्यार जब दोबारा आपको चांस दे तो उसे हमेशा के‍ ल‍िए बना लेना चाह‍िए
प्यार जब दोबारा आपको चांस दे तो उसे हमेशा के‍ ल‍िए बना लेना चाह‍िए

प्यार जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है जो कभी हंसता है तो कभी रूलाता भी है लेकिन कई बार प्यार को अपनी मंजिल नहीं मिलती. कभी परिवार की खुशियां तो कभी समाज की बंदिशें प्यार को कैद कर लेती हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि वही प्यार राहों में एक बार फिर से टकराता है.

अगर जिंदगी आपको दोबारा मौका देती है अपने प्यार को पाने का तो क्या करेंगे आप. शायद कई लोग हां ही बोलेंगे क्योंकि सच्चे हमसफर से ज्यादा जीवन में और क्या चाहिए होता है.हाल में एक बहुत ही प्यारी शॉर्ट फिल्म आई जिसमें सही दिखाया गया है कि कैसे हालतों के चलते एक जोड़ा बिछड़ जाता है. लेकिन कुछ सालों के बाद जीवन एक आखिरी पड़ाव पर वो फिर मिलते हैं और कुछ ऐसा होता है जो उन्हें एक-दूसरे की जिंदगी में वापस लेता है.

Advertisement

अगर आपको का प्यार भी कुछ कारणों से आपसे बिछड़ गया है और कभी आपको ये सेकेंड चांस मिले तो इसे जाने मत दीजिएगा क्योंकि एक प्यारभरा रिश्ता और सच्चा हमसफर किस्मत वालों को ही नसीब होता है.


Advertisement
Advertisement