आपको लगता है कि अगर आप किसी लड़की को उसके निक नेम या घरेलू नाम से बुलाते हैं तो उसे अच्छा लगता है तो यह आपकी गलतफहमी है. दरअसल लड़कियों को कुछ नाम सख्त नापसंद होते हैं.
ब्रिटेन में किए गए एक नये सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि महिलाओं को ‘बेब’, ‘स्वीटचीक्स’, ‘स्नूकम्स’ और ‘मफिन’ जैसे नाम इतने ज्यादा बुरे लगते हैं कि वह इनसे नफरत करती हैं.
वैसे महिलाओं को उनके प्यार से पुकारे जाने वाले नाम हमेशा बुरे ही लगते हों तो ऐसा भी नहीं है, उन्हें ‘गार्जियस’, ‘ब्यूटीफुल’ और ‘लवली’ जैसे नाम ठीकठाक लगते हैं. कुछ ऐसे नाम हैं जिनका अमेरिकीकरण कर दिया गया है जैसे ‘बेबी गर्ल’ और ‘बेबी डॉल’, इन्हें भी कुछ खास पसंद नहीं किया जाता.
इसी तरह ‘पुडिंग’ और ‘पंपकिन’ जैसे नाम भी महिलाओं को अच्छे नहीं लगते. साइटोपियाडाटकाम द्वारा कराए गए इस अध्ययन के अनुसार ब्रिटेन में पांच में से सिर्फ एक व्यक्ति अपने साथी को उसके पूरे नाम से पुकारता है. इतने ही लोगों ने माना कि वह उस समय अपने साथी को प्यार के नाम से पुकारते हैं, जब और कोई आसपास नहीं होता.
कुछ पुरुष अपने साथी को ‘मिसेज’ अथवा ‘वाइफ’ कहकर बुलाते हैं, जबकि हर छह में से एक व्यक्ति ने यह माना कि वह अपने साथी को ‘बॉस’ कहते हैं. भारत की बात करें तो यहां भी अगर ऐसा अध्ययन कराया जाए तो ‘मुन्नी’, ‘बेबी’, ‘पप्पी’, ‘टीटू’, ‘कुक्कू’ और गुड्डी’ जैसे नामों से पुकारे जाने पर चिढ़ने वाली महिलाओं की संख्या कम नहीं होगी.