पति-पत्नी के बीच का प्यार इतना गहरा होता है कि कुछ भी दोनों के बीच नहीं आता. प्यार दोनों में होता है लेकिन ऊपर से कठोर दिखने वाले पुरुष इस प्यार से ज्यादा बंधे होते हैं. अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद शोक मनाने वाले पुरूषों के मरने की संभावनाएं 30 प्रतिशत ज्यादा बढ़ जाती है. दूसरी ओर अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि पति के मरने के बाद महिलाओं के जीवन में ऐसा कोई परिवर्तन नहीं आता है.
औरतों के मुकाबले कम धोखा देते हैं 'मर्द'...
अमेरिका के रोसेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि पत्नी को खोने के बाद पति के मरने की आशंका सामान्य के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा हो जाती है. 'द टेलीग्राफ' की खबर के अनुसार, महिलाओं में पति के मौत के बाद ऐसी आशंका नहीं होती है और वे ज्यादा स्वतंत्र और तैयार होती हैं. प्रोफेसर जेवियर एस्पिनोसा का कहना है, 'जब पत्नी मरती है तो अकसर पति इसके लिए तैयार नहीं होता है. वह अपना ख्याल करने वाला खो देते हैं, जो उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर ख्याल रखती है. इस बात का सीधा असर पति के स्वास्थ्य पर पड़ता है.'
उनका कहना है कि महिलाओं की सेहत पर सबसे ज्यादा असर अपने बच्चे को खोने का होता है. प्रोफेसर के मुताबिक, बच्चे को खोने के बाद महिलाओं के मरने का खतरा 133 प्रतिशत बढ़ जाता है. इस अध्ययन के परिणाम 'इकोनॉमिक्स एण्ड ह्यूमन बायोलॉजी' जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.