एक शोध इस बात की ओर इशारा करता है कि शुरुआती उम्र में जुआ खेलने और यौन गतिविधियों के बीच मजबूत संबंध है. किशोरावस्था का अंतिम दौर एक ऐसा समय है जब बहुत से युवा जोखिम वाले कामों में फंस जाते हैं, जिनके बहुत बुरे परिणाम होते हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में शोधकर्ताओं ने किशोरावस्था में यौन व्यवहार और जुआ- दो व्यवहारों का अध्ययन किया. ये अध्ययन बाल्टिमोर, मेरीलैंड के नौ प्राथमिक स्कूलों के अफ्रीकी अमेरिकी युवाओं पर किया गया.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में महामारी विज्ञान की सहायक प्रोफेसर सिल्विया मार्टिस ने बताया, 'अध्ययन दर्शाता है कि जुआ खेलने वाले युवाओं को न सिर्फ जुआ संबंधी समस्याएं होती हैं, बल्कि उन्हें किशोरावस्था में गर्भावस्था और संसेचन जैसी यौन व्यवहार की समस्याएं भी होती हैं.'
रिजल्ट दिखाते हैं कि अध्ययन किए गए 427 अफ्रीकी-अमेरिकी युवाओं में से 49 प्रतिशत ने 18 साल से पहले कम से कम एक बार जुआ खेला और जुआ न खेलने वालों की अपेक्षा, जुआ खेलेने वाले ज्यादातर युवाओं ने 18 साल की उम्र में सहवास कर चुके थे.
लगभग एक तिहाई (35 फीसदी) युवाओं ने 13 साल की उम्र में और 89 फीसदी ने 18 साल की उम्र में सहवास कर चुके थे. मार्टिस ने कहा, 'हम मौजूदा रोकथाम कार्यक्रमों की दृढ़ता से पैरवी करते हैं जो कि किशोरावस्था की समस्याओं को लक्ष्य बनाते हैं.' युवाओं में निर्णय लेने के कौशल में सुधार पर ध्यान देने के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए. यह अध्ययन एडिक्टिव बिहेवियर्स जर्नल में ऑनलाइन प्रकाशित हुआ.