scorecardresearch
 

मर्दानगी पर सवाल उठने पर झूठ बोलने लगते हैं पुरुष

मर्दानगी पर सवाल उठे तो आदमी झूठ का सहारा लेते हैं. हाल में हुई एक स्टडी से पता चला है कि मर्दानगी की बात होने पर पुरुष अपने कद और सेक्सुअल पार्टनर को लेकर झूठ बोलने से परहेज नहीं करते हैं.

Advertisement
X

मर्दानगी पर सवाल उठे तो पुरुष झूठ का सहारा लेते हैं. हाल में हुई एक स्टडी से पता चला है कि मर्दानगी की बात होने पर पुरुष अपने कद और सेक्सुअल पार्टनर को लेकर झूठ बोलने से परहेज नहीं करते हैं.

इस बेहद रोचक स्टडी में कुछ पुरुषों पर एक प्रयोग किया गया और उनसे कहा गया कि उन्होंने स्ट्रेंथ परफॉर्मेंस में काफी बुरा प्रदर्शन किया है. ऐसे में खुद को बेहतर साबित करने के लिए उन्होंने अपने लंबे कद का हवाला दिया और अपने सेक्सुअल पार्टनर को लेकर भी झूठ कहा.

उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की कि वे अपने पूर्व पार्टनर्स के साथ कितने ज्यादा रोमांटिक थे. इतना ही नहीं अपनी मर्दानगी को साबित करने के लिए उन्होंने बातें भी वैसी ही कीं. वहीं दूसरी ओर जिन मर्दों की मर्दानगी पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता है वो ऐसी बातें करने से बचते हैं.

साइकोलॉजिस्ट्स मानते हैं कि अगर एक बार किसी पुरुष की मर्दानगी पर सवाल खड़े कर दिए जाएं तो वो इसे साबित करने में जुट जाता है. उनकी बातों और हरकतों में भी वो इसे साबित करने की कोशिश करने लगते हैं.

Advertisement

100 लोगों पर हुई इस स्टडी में सबसे पहले इन पुरुषों को कहा गया कि उनकी स्ट्रेंथ औरों की तुलना में कम है. उसके बाद उनसे कुछ सवाल किए गए, जिसके उन्होंने झूठे जवाब दिए. उन्होंने अपने कद को चार से पांच इंच बढ़ाकर बताया और ये भी कहा कि इससे पहले उनके कई पार्टनर रह चुके हैं. जो असल संख्या से बहुत ज्यादा थे.

इस स्टडी से जुड़ी एक बात ये भी है कि जिन घरों में पुरुष कम पढ़े-लिखे होते हैं और महिलाएं घर का खर्चा चलाती हैं, उन घरों में पुरुष ज्यादा हिंसक होते हैं. ऐसा करके वो अपनी मर्दानगी साबित करने की कोशिश करते हैं.

वहीं एक दूसरी स्टडी में ये भी कहा गया है कि आदमी आमतौर पर साइंस या इंजीनियरिंग को ही प्रोफेशन के तौर पर देखते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे आंकड़ों के मामले में महिलाओं से बेहतर हैं.

Advertisement
Advertisement