scorecardresearch
 

बीवी बनाने से पहले गर्लफ्रेंड का लिया टेस्ट, हो गया किस्मत का 'कचरा'

इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड का टेस्ट लेने के लिए कमरे पर बुलाया था और उसके बाद जो हुआ...

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड का टेस्ट लेना पड़ गया भारी
गर्लफ्रेंड का टेस्ट लेना पड़ गया भारी

कुछ लोग खुद को कुछ ज्यादा ही स्मार्ट समझते हैं लेकिन कई बार यह चालाकी उन्हें भारी पड़ जाती है. हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और अब पुरुषप्रधान सोच का बोलबाला नहीं रहा है. लेकिन आज भी कुछ लोग इस प्रजाति के बचे हैं जो लड़कियों को लेकर दकियानूसी सोच रखते हैं.

इस शख्स के बारे में जानकर तो यही लगता है कि दुनिया में लड़कियों के बारे में पारपंरिक सोच अभी भी पीछे नहीं छूटी है. इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड का एक टेस्ट लिया और यह जानने की कोशिश की कि वह मैरिज मटीरियल है या नहीं. वह यह जानना चाहता था कि उसकी गर्लफ्रेंड शादी के रिश्ते के लिए फिट बैठती है या नहीं. यह टेस्ट लेने के लिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने गंदे और अव्यवस्थित कमरे पर बुलाया. उसने सोचा था कि अगर उसकी गर्लफ्रेंड घर में घुसते ही सफाई शुरू कर देगी तो वह उसकी बीवी बनने के लायक है.

Advertisement

बदकिस्मती से, इस लड़की ने घर की सफाई करने की कोई कोशिश नहीं की. वह उसके घर आई, खाना खाया और अगले दिन चली गई. लेकिन इस आदमी की बेवकूफी का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. उसने अपना अनुभव ट्विटर पर भी शेयर कर दिया. उसने लिखा, 'मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को पहली बार अपने घर पर बुलाया और ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत निराश हुआ. वह सुबह आई थी और बिना बर्तन साफ किए चली गई. मुझे लगा था कि वह मैरिज मटीरियल है लेकिन इस गर्लफ्रेंड टेस्ट में वह पूरी तरह से फेल हो गई.'

पुरुषवादी सोच और रूढ़िवादी होना एक बात है लेकिन सोशल मीडिया पर खुले आम इसे जाहिर कर देना और भी बड़ी बेवकूफी है. इसके बाद जो हुआ, शायद उसमें कुछ चौंकाने वाला नहीं है. ट्विटर पर इस शख्स को फॉलो कर रहे किसी शख्स ने उसकी गर्लफ्रेंड को ये ट्वीट दिखा दिया. फिर क्या था, उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे छोड़ दिया.ट्विटर पर लोगों ने इस शख्स की सोच का खूब मजाक उड़ाया. वहीं, कुछ लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की.

Advertisement
Advertisement