जीवन में यौन संबंध केवल पुरुषों ही नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए भी उतनी ही अहमियत रखता है. यह अलग बात है कि भारत जैसे देश में महिलाएं इस बात को खुलेआम स्वीकार नहीं कर पा रही हैं. खुल गए बेडरूम के राज
सेक्स सर्वे में कुछ ऐसे ही नतीजे सामने आए हैं. हालांकि अगर बीते एक दशक की बात करें, तो हालात में काफी बदलाव आए हैं. दरअसल, सर्वे में शामिल लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या सेक्स आपके लिए अहम है? इसके जवाब में 91 फीसदी पुरुषों ने कहा ‘हां’. ऐसा ही जवाब देने वाली महिलाओं का आंकड़ा 86 फीसदी रहा. खास बात यह है कि करीब एक दशक पहले सेक्स को अहम बताने वाली महिलाओं की तुलना में यह आंकड़ा 20 फीसदी ज्यादा है. कहीं सेक्स में इच्छा की वजह ये खिलौने तो नहीं?
सर्वे में एक और सवाल पूछा गया कि क्या नियमित तौर पर, कम-से-कम हर हफ्ते एक बार सेक्स करते हैं? इसके जवाब में 'हां' कहने वाली स्त्रियों की तादाद 46 फीसदी रही, जबकि पुरुषों का आंकड़ा 42 फीसदी रहा.
कुल मिलाकर, बदलते दौर में महिलाएं सेक्स का आनंद उठाने में परहेज नहीं कर रही हैं. साथ ही वे खुलकर अपनी राय भी जाहिर कर रही हैं.