सेक्स आपके रिश्ते में मिठास घोलने का काम करता है. एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए ये काफी जरूरी है. शादी के शुरुआती सालों की बात करें तो कपल को हफ्ते में तीन से चार बार सेक्स तो करना ही चाहिए. सिर्फ सेक्स ही नहीं बल्कि कभी-कभी उन्हें छूते हुए गले लगाना या फिर उन्हें बाहों में भर लेना भी जादू का काम करता है.
कई बार ऐसा होता है कि एक तरह का और एक जगह पर सेक्स करके आप बोरिंग महसूस करने लगते हैं. ऐसे वक्त में चाहिए कि प्यार के इन पलों में थोड़ा नयापन लाया जाए. बासी और बोरिंग हो चुकी सेक्सुअल लाइफ में कुछ नए तरीके इजाद करके फ्रेशनेश लाएं. ये आपको बेतहाशा आनंद देगा.
आप चाहें तो घर के इतर कोई और जगह आजमा सकते हैं. वरना ही घर में ही बाथ टब के पास का रोमांस भी कुछ कम आकर्षक और आनंदमय नहीं होता. बाथटब के चारों ओर कुछ कैंडल्स जलाकर उन्हें अपने पास बुलाएं. ऐसे वक्त पर शैंपेन या वाइन का लुत्फ भी उठाया जा सकता है.
किचन का रोमांस भी बेहद खास होता है. सेक्सी शॉर्ट्स या टी-शर्ट पहनकर उनकी पसंदीदा डिश बनाएं. इस वक्त कुछ पोज बनाएं जिससे उनका ध्यान आपकी ओर आकर्षित हो. फिर देखिए वो आपमें मगन हो जाएंगे.
बारिश में प्यार आपके रिश्ते में और भी ताजगी लाता है. अगर बारिश में उनके साथ मौका मिलता है तो पास के पार्क में जाकर रूमानी पलों का मजा लिया जा सकता है. इसके अलावा शॉपिंग मॉल या अन्य जगहों पर लगे एलिवेटर पर भी कुछ प्यार भरी शरारतें आप कर सकते हैं. कुछ कपल तो पब्लिक लाइब्रेरी में भी जगह और मौका ढूंढ लेते हैं. लेकिन इस वक्त चुप रहना काफी जरूरी है.
अगर आप दोनों कार में हैं और कहीं जाम में फंस गए हैं, तो वहां भी कुछ वक्त निकाला जा सकता है. लेकिन आसपास वालों की नजरों से बचके. इसके अलावा देर रात किसी बड़े कंबल में खुद और उन्हें लपेटकर छत पर लाया जा सकता है. इश्क फरमाने के इस अंदाज का भी अपना अलग मजा होगा.