scorecardresearch
 

आर्थिक मामलों पर पर्दा डालने से प्रभावित होते हैं अंतरंग संबंध

आज के समय में जबकि महिलाएं आर्थि‍क रूप से भी घर में सहयोग करती हैं तो वो चाहती हैं कि उनसे कोई बात भी छिपी न रहे. अध्ययन ये दावा करता है कि आर्थिक मामलों पर पर्दा डालने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ जाती हैं.

Advertisement
X
आर्थि‍क मामलों से प्रभावित होते हैं संबंध
आर्थि‍क मामलों से प्रभावित होते हैं संबंध

क्या आपके पति आपसे पैसों से जुड़ी सारी बातें शेयर करते हैं? क्या वो पैसों से जुड़े सारे बड़े मामलों पर आपकी सलाह लेते हैं? या फिर वो आपको पैसों से जुड़े मामलों से दूर ही रखना पसंद करते हैं? हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, अगर आपके पति आपको घर के आर्थ‍िक मामलों से दूर रखते हैं और आप चाहते हुए भी उनसे इस बारे में बात नहीं कर पाती हैं तो इससे सिर्फ और सिर्फ आप दोनों के बीच खिंचाव की स्थिति पनपती है.

इस अध्ययन के लिए कई महिलाओं से सवाल-जवाब किए गए और उनसे ये जानने की कोशिश की गई कि क्या उनके पति उन्हें आर्थिक मामलों में शामिल करते हैं या नहीं. अध्ययन के नतीजों के अनुसार, ऐसी स्थिति में पत्नी के अंदर असुरक्षा की भावना घर कर जाती है और अगर ये स्थिति लंबे वक्त तक बनी रहती है तो इससे सेक्स लाइफ भी प्रभावित होती है.

Advertisement

आज के समय में जबकि महिलाएं आर्थि‍क रूप से भी घर में सहयोग करती हैं तो वो चाहती हैं कि उनसे कोई बात भी छिपी न रहे. अध्ययन ये दावा करता है कि आर्थिक मामलों पर पर्दा डालने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ जाती हैं.

महिलाओं को आर्थि‍क मामलों में क्यों शामिल किया जाना चाहिए?
1. महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि उन्हें बराबरी का दर्जा मिले. ऐसे में वो ये उम्मीद करती हैं कि उनके पति उन्हें पैसों से जुड़ी सारी बातें बताएं.

2. जिन महिलाओं को आर्थिक मामलों की जानकारी नहीं होती है वे हमेशा जोड़-घटाने में ही व्यस्त रहती है क्योंकि जानकारी के अभाव में वो कभी किसी सही नतीजे पर पहुंच ही नहीं पाती हैं और बाकी बातों को अनदेखा करना शुरू कर देती हैं.

3. कई बार महिलाओं को ये भी लगता है कि उनके पति अपनी कमाई कहीं और भी खर्च करते हैं और शायद इसी वजह से ये बात उनसे छिपाते हैं. ये शक वैवाहिक जीवन की खुशियां छीन लेता है.

4. आज के समय में ज्यादातर महिलाएं कामकाजी हैं. उन्हें घर और बाहर दोनों जगहों को अच्छी तरह संभालना आता है. ऐसे में वे चाहती हैं कि उनका पति उनसे सारी बातें शेयर करे, पैसे से जुड़ी बातें भी ताकि वो तालमेल बिठाकर घर चला सकें.

Advertisement
Advertisement