scorecardresearch
 

ब्रेकअप? पर फेसबुक नहीं भूलने देगा 'उन्हें'...

ब्रेकअप के बाद अगर आप उन्हें भुलाना चाहते हैं तो ये आपके लिए मुमकिन नहीं होगा. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आपको उन्हें भूलने नहीं देगी.

Advertisement
X

ब्रेकअप के बाद अगर आप उन्हें भुलाना चाहते हैं तो ये आपके लिए मुमकिन नहीं होगा. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आपको उन्हें भूलने नहीं देगी.

एक नए अध्ययन में पाया गया है कि अगर आप फेसबुक प्रोफाइल से उनके फोटो डीलीट भी कर देते हैं तो भी आप उन्हें अपनी यादों से नहीं निकाल पाएंगे.

ह्यूमन कंप्यूटर इंटरएक्शन में विशेषज्ञ और यूसी सांता क्रूज में साइकोलॉजी प्रोफसर स्वीव व्हिटाकर का कहना है कि डिजिटल कलेक्शन जैसे फोटो, वीडियो, कंप्यूटर, कैमरा जैसी चीजें आपको अपने 'प्यार' को भूलने नहीं देगी. इस तरह की चीजें तब नकारात्मक रोल अदा करती हैं जब आप किसी को अपनी जिंदगी से निकालना चाहते हैं.

ये स्टडी व्हिटकार और लंकाशायर यूनिवर्सिटी के कोरिना सास ने मिलकर की. उन्होंने रोमांटिक ब्रेकअप के बाद डिजिटल कलेक्शन को नष्ट किए जाने की चुनौतियों पर रिसर्च की.

असल में लोग अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट्स या डिजिटल चीजों से दूर नहीं जा पाते जिसमें उनकी 'साथी' की यादें कुछ फोटो, म्यूजिक या वीडियो के रूप में सुरक्षित हैं. लिहाजा वह अपने रिलेशनशिप को दिलोदिमाग से नहीं निकाल पाते.

Advertisement

उन्होंने 19 से 34 वर्ष की उम्र वाले 24 युवाओं के इंटरव्यू किए जिसमें 12 ने अपने एक्स-गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के फोटो डीलीट किए थे, 8 ने रखे हुए थे, 4 ने कुछ चुनिंदा चीजें रखी हुई थीं.

Advertisement
Advertisement