scorecardresearch
 

बकरीद: दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये लेटेस्ट व्हाट्सएप Messages

त्याग और बलिदान का संदेश देने वाला बकरीद का त्योहार इस साल अगस्त महीने की 11 या 12 तारीख को मनाया जाएगा. इस दिन लोग नमाज पढ़ने के बाद खुदा की इबादत में चौपाया जानवरों की कुर्बानी देते हैं. बता दें कि ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. आइए कुर्बानी के इस त्योहार पर अल्लाह का सबाब पाने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये प्यार भरे बकरीद मैसेज. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

त्याग और बलिदान का संदेश देने वाला बकरीद का त्योहार इस साल अगस्त महीने की 11 या 12 तारीख को मनाया जाएगा. इस्लाम धर्म में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों में ईद उल अजहा यानी बकरीद को सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है.ईद-उल-जुहा का चांद दिखते ही उसके 10वें दिन बकरीद मनाई जाती है.

इस दिन लोग नमाज पढ़ने के बाद खुदा की इबादत में चौपाया जानवरों की कुर्बानी देते हैं. बता दें कि ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. आइए कुर्बानी के इस त्योहार पर अल्लाह का सबाब पाने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये प्यार भरे बकरीद मैसेज. 

-दीपक में अगर नूर न होता, तन्‍हा दिल यूं मजबूर न होता,

मैं आपको 'ईद मुबारक' कहने जरूर आता,

अगर आपका घर इतना दूर न होता!!

Advertisement

ईद मुबारक!!!  

-हवा को खुशबू मुबारक

फिज़ा को मौसम मुबारक

दिलों को प्‍यार मुबारक

आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक

Happy Bakrid

-फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ

अल्‍लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ

Happy Bakrid

-आज के दिन क्‍या घटा छाई है

चारों ओर खुशियों की फिजा छाई है

कह रहा है हर कोई ये बात

हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात

Happy Bakrid

-समंदर को उसका किनारा मुबारक,

चांद को सितारा मुबारक,

फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक,

दिल को उसका दिलदार मुबारक,

आपको और आपके परिवार को,

ईद का त्‍योहार मुबारक!!!  

-अल्‍लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,

अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करें,

दुआ हमारी है आपके साथ,

बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!

ईद का त्‍योहार मुबारक!!! 

-ऐ मेरे संदेश मेरे दोस्‍त के पास जाना

वो बिजी हो तो शोर मचाना

जब वो फ्री हो जाए तो धीरे से मुस्‍कुराना

और प्‍यार से कहना- बकरीद मुबारक कुबूल हो

Happy Bakrid 

-आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,

करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,

ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा,

खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!!

Happy Bakrid 

-सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश

Advertisement

पहन लो आज सबसे अच्‍छी ड्रेस 

दोस्‍तों के साथ अब चलो घूमने

ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने

Happy Bakrid

Advertisement
Advertisement