scorecardresearch
 

जब सेक्स के लिए तैयार न हो आपका दिमाग

क्या आप इस बात से परेशान हैं कि कई प्रयासों के बावजूद आपको उनके साथ सेक्स का मौका नहीं मिल रहा है. आप अक्सर यह भी सोचते हैं कि इतनी कोशिश के बावजूद आपको मौका नहीं मिलता, जबकि आपके करीबी दोस्त को ऐसे मौके मिलते रहते हैं. इसका सीधा मतलब है कि आपका दिमाग सेक्स से जुड़ाव महसूस ही नहीं करता.

Advertisement
X

क्या आप इस बात से परेशान हैं कि कई प्रयासों के बावजूद आपको उनके साथ सेक्स का मौका नहीं मिल रहा है. आप अक्सर यह भी सोचते हैं कि इतनी कोशिश के बावजूद आपको मौका नहीं मिलता, जबकि आपके करीबी दोस्त को ऐसे मौके मिलते रहते हैं. इसका सीधा मतलब है कि आपका दिमाग सेक्स से जुड़ाव महसूस ही नहीं करता.

एक दिलचस्प सर्वे में यह बात सामने आई कि ज्यादातर लोगों का दिमाग और ज्यादा यौन संबंध बनाने के लिए तैयार रहता है. या सेक्स के लिए तैयार रहता है. यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया लॉस एंजेलिस में मनोविज्ञान की असिस्टेंट रिसर्च साइंटिस्ट निकोल प्राउज के अनुसार, ‘कुछ लोगों का दिमाग यौन संकेतों के प्रति दूसरों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील होता है. यह उन्हें जगाने और अंतत: यौन संबंध बनाने के लिए एक पार्टनर ढूंढने में मदद करता है.’

अपने इस रिसर्च को साबित करने के लिए प्राउज की टीम ने साइकोलॉजी के कुछ छात्रों के दिमाग का ईईजी किया. उन्हें 225 तस्वीरें दिखाई गईं, जिनमें कुछ मजेदार, उदासीन और अप्रि‍य चीजों की तस्वीरें थीं. मजेदार तस्वीरों में यौनसंबंधी उत्तेजनापूर्ण तस्वीरें भी शामिल थी, जिनमें लोगों के सेक्स करने की तस्वीरें भी शामिल थीं. छात्रों से पिछले सालों में उनके सेक्सुअल पार्टनरों की संख्या के बारे में भी पूछा गया.

Advertisement

इस रिसर्च में कुछ छात्रों ने यौन संबंधी तस्वीरें देखने पर ईईजी में गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त की, भले ही वो उत्तेजनापूर्ण और ना हों. ये वही लोग थे, जिनके कई सेक्सुअल पार्टनर रह चुके हैं. प्राउल के अनुसार हो सकता है कि ज्यादा सेक्स के प्रति हमारा दिमाग संवेदनशील हो, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि इसमें बदलाव नहीं आ सकता. यह रिसर्च सोशल कॉगनिटिव एंड एफेक्टिव न्यूरोसाइंसेस में छपी है.

Advertisement
Advertisement