वैलेंटाइंस वीक में बुधवार को 'किस डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है. ट्विटर इंडिया पर #KissDay ट्रेंड कर रहा है और लोग रोमांटिक से लेकर फनी ट्वीट शेयर कर रहे हैं. किस डे पर कई लोग बेहद मजेदार ट्वीट शेयर कर रहे हैं जिन्हें देखकर आपको हंसी आ जाएगी. चलिए देखते हैं...
बस विश से ही काम चलाएं, किस के ख्वाब ना सजाएं. ;-)
ExpectationVsReality: हकीकत में कई बार दुर्घटना भी घट जाती है.
अब जाकर कुपोषण की असली वजह समझ आई. ;-)
बेचारे सिंगल्स का किस डे कुछ ऐसे ही मनता है.
अब ऐसी फोटो डालेंगे तो जिसको साइड इफेक्ट नहीं भी दिख रहा होगा, दिख जाएगा.
किस डे की तैयारी अधूरी ना रह जाए.
कुछ लोगों का वैलेंटाइंस वीक का एजेंडा पहले से ही तय रहता है.
ट्विटर पर ये चेतावनी जनहित में जारी की गई है.
जानवरों को इंसानों से ज्यादा प्राइवेसी मिली हुई है!
इनका किस डे नहीं, किसेज डे चल रहा है. वो भी बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड.