scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 1/15
रेडिट पर एक महिला ने अपनी आपबीती शेयर करते हुए लोगों से सलाह मांगी है. 25 साल की जेन (बदला हुआ नाम) ने बताया कि कैसे उसकी एक गलती से ब्वॉयफ्रेंड के साथ उसका रिलेशनशिप खतरे में आ गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 2/15
जेन ने बताया कि वो पिछले 6 महीने से अपने ब्वॉयफ्रेंड माइक के साथ रिलेशनशिप में है. दोनों एक साथ खूब घूमते-फिरते और मस्ती करते थे. कुछ दिन पहले जेन और माइक एक कपल गेटवे पर वीकेंड मनाने गए थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 3/15
कपल ने होटल में एक रूम बुक कराया था. दिनभर घूमने-फिरने के बाद रात में जेन और माइक अपने रूम में लौट आए. जेन ने बताया कि रात में शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसने गलती से अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड ऐडम का नाम ले लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement
होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 4/15
जेन ने लिखा, 'मुझे पता है कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई क्योंकि दोनों के नाम बिल्कुल ही अलग हैं. मुझे नहीं पता उस दौरान मैं क्या सोच रही थी.'

प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 5/15
जेन ने लिखा, ये बहुत बुरा हुआ क्योंकि मैंने और माइक ने ऐडम को लेकर पिछले हफ्ते ही बात की थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 6/15
जेन का कहा, 'ऐडम की तुलना में माइक दिखने में ज्यादा अच्छा था और बेड पर भी वो ऐडम से बेहतर था इसलिए मेरे मन में माइक को लेकर असुरक्षा की कोई भावना नहीं थी.'

प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 7/15
अपनी जगह ऐडम का नाम सुनकर माइक तुरंत कमरे से बाहर चला गया और जेन से कहा कि अभी मुझे थोड़ा स्पेस चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 8/15
जेन ने बताया, 'माइक तुरंत अपना सामान पैक करने लगा, इस बात कि परवाह किए बिना कि हमने एक महंगे होटल में दो रातों के लिए टिकट बुक कराई है.'

प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 9/15
'मैं बहुत परेशान हो गई थी. मैंने उसे गले लगाकर उसे वापस लाने की कोशिश की लेकिन उसने बिस्तर पर मुझे धक्का देते हुए कहा कि मैं उसको अकेला छोड़ दूं.'

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement
होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 10/15
जेन ने बताया कि वो माइक को लगातार मैसेज करके माफी मांग रही है पर उसका कोई जवाब नहीं आ रहा है. जेन का कहना है कि वो उससे दूर नहीं रह सकती और उसे खोना नहीं चाहती है.


प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 11/15
सोशल मीडिया पर जेन की कहानी को 15000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और करीब 4000 लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं.


प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 12/15
एक यूजर ने लिखा, 'आपने जो किया वो किसी के भी आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा सकता है.'

प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 13/15
'ये भी हो सकता है कि आपके ब्वायफ्रेंड ये सोच ले कि आप अपने एक्स के साथ मिलकर उसे धोखा दे रहीं हैं.'

प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 14/15
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हो सकता है कि आपके ब्वॉयफ्रेंड के मन में ख्याल आ गया हो कि आप अब तक अपने एक्स को भूल नहीं पाई हैं.'


प्रतीकात्मक तस्वीर

होटल रूम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी महिला, Ex को याद करना पड़ा भारी
  • 15/15
ज्यादातर लोगों ने जेन को यही सलाह दी कि उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड को स्पेस देना चाहिए और इसके अलावा वो कुछ और नहीं कर सकती.


प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement
Advertisement
Advertisement