रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कहा, इस कहानी के दो रूप हो सकते हैं और मुझे नहीं पता इनमें से कौन सा सच है. पहला, आपसे पहले भी आपके पति की जिंदगी में कोई खास शख्स था. आपने इसे एक असहनीय विश्वासघात के रूप में अनुभव किया. इससे आपकी शादी को कोई खतरा नहीं है फिर भी यह आप में भय और ईर्ष्या का भाव पैदा करता है.