scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो

पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 1/10
एक महिला ने अपने पति पर जबरन अश्लील वीडियो दिखाने और प्रताड़ित करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला ने बताया कि उसका पति नाजायज संबंधों का झूठा आरोप लगाकर पिछले दो हफ्तों से उसे परेशान कर रहा है.
पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 2/10
दरअसल बेंजामिन म्वन्डीफरा नाम के शख्स ने अपनी  22 वर्षीय पत्नी चिपो मदजाम्बा पर एक पुजारी के साथ संबध बनाने का आरोप लगाया था. युवक का कहना है उसकी पत्नी ने चिन्होई (जिम्बाब्वे) स्थित एक लॉज में कैथोलिक पुजारी के साथ संबंध बनाए हैं.
पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 3/10
बेंजामिन ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरी पत्नी ने खुद पुजारी के साथ संबंध बनाने की बात कबूल की है. उसने मेरा भरोसा तोड़ा है.'
Advertisement
पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 4/10
बेंजामिन से उसकी पत्नी ने कहा था कि वो पुजारी 20 साल से उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के उपाय बता रहा है, इसलिए उसे लगा कि वो मुर्गियां बिकवाने में भी उसकी मदद कर देगा.
पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 5/10
ये सब जानने के बाद बेंजामिन ने अपनी पत्नी को सजा देने का इरादा कर लिया. उसने न सिर्फ दूसरी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि वो अपनी पत्नी के साथ भी वही सब करने लगा, जो पुजारी ने उसके साथ किया था.
पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 6/10
बेंजामिन ने बताया कि वह दूसरी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाते वक्त वीडियो रिकॉर्ड करता था और बाद में उसे जबरन अपनी पत्नी को दिखाता था, ताकि उसे भी दर्द का एहसास हो सके.
पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 7/10
हालांकि, मदजाम्बा पर पति द्वारा लगाए गए आरोप कोर्ट में साबित न हो सके. लेकिन ये बात साबित हो गई कि उसका पति अन्य औरतों के साथ संबंध बनाने के बाद उसे जबरन वीडियो दिखाता था.
पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 8/10
मदजाम्बा ने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि उसने कभी किसी पुजारी या अन्य व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं.
पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 9/10
मदजाम्बा ने कोर्ट को बताया कि उसका पति जबरन अप्राकृतिक सेक्स करने की कोशिश करता था और इसका विरोध करने पर वह उसे बुरी तरह पीटता था.
Advertisement
पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगा युवक ने किए अफेयर, जबरन दिखाता था वीडियो
  • 10/10
इसके बाद मदजाम्बा ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया. मदजाम्बा को डर था कि दूसरी महिलाओं के साथ असुरक्षित सेक्स करने की वजह से कहीं उसे एचआईवी जैसी बीमारी न हो जाए.
Advertisement
Advertisement