scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

क्या पति-पत्नी के सामने खोलने चाहिए अपने ये राज?

क्या पति-पत्नी के सामने खोलने चाहिए अपने ये राज?
  • 1/7
रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर टिकी होती है. ज्यादातर लोग अपने पार्टनर से कुछ भी नहीं छिपाते हैं. वहीं कुछ लोग अपनी कुछ खास बातों को अपने पार्टनर से भी नहीं शेयर करना चाहते हैं, खासतौर पर अपने पास्ट या एक्स के बारे में. कुछ लोग अपने अतीत के बारे में अपने करंट पार्टनर को बताना तो चाहते हैं, पर वो इसकी हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो किसी भी सफल रिश्ते के लिए बातचीत और हर तरह की स्पष्टता होनी जरूरी है.
क्या पति-पत्नी के सामने खोलने चाहिए अपने ये राज?
  • 2/7
एक्सपर्ट के अनुसार, पार्टनर को किसी भी तरह के अंधेरे में रखने से आगे चलकर आपका रिश्ता खराब हो सकता है. अगर आप भी अपने पास्ट को अपने करंट पार्टनर से बताने में हिचक रहे हैं तो एक्सपर्ट की ये सलाह आपके काम आ सकती है. आइए जानते हैं कब और कैसे अपने पार्टनर को अतीत के बारे में बताएं.

क्या पति-पत्नी के सामने खोलने चाहिए अपने ये राज?
  • 3/7
जल्दी बताना अच्छा

अगर आप अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बारे में अपने पार्टनर को बताना चाहते हैं लेकिन सही समय का इंतजार कर रहे हैं, तो ये ख्याल अपने मन से निकाल दें. अपने पास्ट के बारे में जितना जल्दी हो सके बताएं. आप जितना देर करेंगे, आपका बीता हुआ कल आपको उतना ही परेशान करेगा.
Advertisement
क्या पति-पत्नी के सामने खोलने चाहिए अपने ये राज?
  • 4/7
बार-बार न करें एक्स का जिक्र

अगर आपने एक्स के बारे में अपने पार्टनर को बता दिया है तो बार-बार इसका जिक्र उनसे न करें. कुछ लोग अनजाने में एक्स का जिक्र करते रहते हैं, वहीं कुछ लोग जानबूझ कर अपने करंट पार्टनर को जलाने के लिए बार-बार एक्स का नाम लेते रहते हैं. एक्स का लगातार जिक्र आपके अच्छे-खासे रिश्ते को खराब कर सकता है.
क्या पति-पत्नी के सामने खोलने चाहिए अपने ये राज?
  • 5/7
एक्स को न बनाएं आरोपी

ये सच्चाई है कि कोई भी रिश्ता एक कड़वाहट के साथ ही खत्म होता है. कोई भी रिश्ता जब नहीं चल पाता है तो इसका जिम्मेदार हम सामने वाले व्यक्ति को ठहराने लगते हैं, जो कि गलत है. अगर आप अपने पास्ट के बारे में अपने पार्टनर को बता रहे हैं तो अपने ऊपर भी थोड़ी जिम्मेदारी लें और ये मान लें कि आपसे भी गलती हुई थी.

क्या पति-पत्नी के सामने खोलने चाहिए अपने ये राज?
  • 6/7
पिछले रिश्ते से क्या सीखा

पार्टनर से अपने पास्ट के बारे में बात करते हुए बिल्कुल पॉजिटिव रहें. आपको अपने अतीत और दर्द की बजाय अपने साथी को ये बताना चाहिए कि आपने उस रिश्ते से क्या सीखा. हर रिश्ता कोई न कोई सीख देकर जाता है. अपने पार्टनर से एक्स के बारे में बात करते समय आपको भी उन्हीं सकारात्मक बातों को ध्यान में रखना है.
क्या पति-पत्नी के सामने खोलने चाहिए अपने ये राज?
  • 7/7
अगर आपका एक्स अब भी दोस्त है तो

आपके पार्टनर के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आपका करंट स्टेटस क्या है. अगर आप दोनों अब भी दोस्त हैं और आप उनसे अक्सर मिलते हैं, तो इस बात की भी जानकारी अपने पार्टनर को जरूर दें. अगर आपके पार्टनर को इस पर आपत्ति है तो उसे भरोसे में लेकर समझाएं कि अब आपका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित है. अगर आपके पार्टनर को फिर भी आपत्ति है तो आपका अपने एक्स से दोस्ती खत्म करना ही सही है.
Advertisement
Advertisement