scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

पत्नी की मौत के 13 घंटे बाद पति ने छोड़ी दुनिया, कब्र में रहेंगे साथ

पत्नी की मौत के 13 घंटे बाद पति ने छोड़ी दुनिया, कब्र में रहेंगे साथ
  • 1/5
एकसाथ जीने-मरने की कसमें तो दुनिया बहुत से कपल खाते हैं, लेकिन ईश्वर ऐसी मुराद भी हर किसी की पूरी नहीं करते. यूएई में एक बुजुर्ग व्यकित की मौत पत्नी के देहांत के ठीक 13 घंटे बाद उसी दिन हुई है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पत्नी की मौत के 13 घंटे बाद पति ने छोड़ी दुनिया, कब्र में रहेंगे साथ
  • 2/5
107 वर्षीय गाजी अली अपनी पत्नी के साथ रस अल खैमाह में घालिलाह नाम की जगह पर रहते थे. दोनों ने 65 साल पहले एक दूसरे का हाथ थामा था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पत्नी की मौत के 13 घंटे बाद पति ने छोड़ी दुनिया, कब्र में रहेंगे साथ
  • 3/5
दोनों के देहांत के बाद उनके रिश्तेदारों ने बताया कि वे काफी बूढ़े हो चुके थे और बहुत बीमार भी रहते थे. दोनों का रिश्ता इतना गहरा और प्यारा था कि इस उम्र में भी वे एक दूसरे की देखभाल करते थे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
पत्नी की मौत के 13 घंटे बाद पति ने छोड़ी दुनिया, कब्र में रहेंगे साथ
  • 4/5
गाजी अली के परपोते मोहम्मद अल शेही ने बताया कि उनके दादाजी की तबीयत काफी खराब रहती थी. इस उम्र में अपनी पत्नी की मौत का दर्द वे बर्दाश्त नहीं कर पाए और उसी दिन करीब 4 बजे उनकी भी मौत हो गई.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पत्नी की मौत के 13 घंटे बाद पति ने छोड़ी दुनिया, कब्र में रहेंगे साथ
  • 5/5
अबेद अल मरजौकी ने बताया कि दोनों बुजुर्गों को रस अल खैमाह स्थित एक कब्रिस्तान में दफनाया गया है. दोनों बुजुर्गों के शवों को एक ही कब्र में रखा गया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement