1- डर पर पाएं काबू- अक्सर ऐसा देखा गया है कि हर इंसान का बचपन से किसी चीज को लेकर एक डर होता है. कई लोग पानी से, ऊंचाई से, गहराई से डरते हैं. कई लोगों को भूत-प्रेत का वहम होता है. लड़कियां अक्सर कॉकरोच, चूहों, छिपकलियों से डरती हैं. ये जरूरी है कि वो इस डर पर काबू पाएं और खुलकर जीने की कला सीखें. इससे उनके अंदर और आत्मविश्वास का संचार होगा.