सिंगल टोंड मिल्क- स्किम्ड मिल्क पाउडर और पानी को पूरे दूध में मिलाकर सिंगल टोंड मिल्क बनाते हैं. इसमें लगभग 3 फीसदी फैट होता है, जो दूध से मिलने वाले कोलेस्ट्रॉल को शरीर में कम करता है. इसमें होल मिल्क की तरह ही न्यूट्रिशन पाया जाता है, सिवाय घुलनशील विटामिन को छोड़कर. एक गिलास टोन्ड दूध लगभग 120 कैलोरी देता है.