scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

फुल क्रीम या डबल टोंड? कौन सा दूध आपके लिए फायदेमंद

फुल क्रीम या डबल टोंड? कौन सा दूध आपके लिए फायदेमंद
  • 1/7
ये तो सभी जानते हैं कि दूध पीने से ताकत मिलती है और ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. दूध शरीर में कैल्शियम की जरूरतों को पूरा करता है. कुल मिलाकर दूध पीने के बहुत फायदे हैं पर बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके लिए कौन सा दूध पीना सही रहेगा.
फुल क्रीम या डबल टोंड? कौन सा दूध आपके लिए फायदेमंद
  • 2/7
हर दूध में अलग-अलग तरह के न्यूट्रिशन और मिनरल्स पाए जाते हैं. आइए जानते हैं कि किस दूध में क्या पाया जाता है और आपके लिए कौन सा दूध पीना सही रहेगा.

फुल क्रीम या डबल टोंड? कौन सा दूध आपके लिए फायदेमंद
  • 3/7
फुल क्रीम दूध- फुल क्रीम दूध में गाढ़ी मलाई पाई जाती है. ये खासतौर से बच्चों, युवाओं और बॉडी बिल्डर्स को दिया जाता है. इस दूध में सारे फैट मौजूद होते हैं. हानिकारक जीवाणुओं को मारने के लिए पहले इस दूध का पास्चुरीकरण किया जाता है और इसके लिए कई तरह की तकनीकों को इस्तेमाल किया जाता है. फुल क्रीम के एक ग्लास दूध में 3.5 फीसदी मिल्क फैट पाया जाता है जो लगभग 150 कैलोरी देता है. फुल क्रीम दूध मलाईदार और स्वाद से भरपूर होता है.
Advertisement
फुल क्रीम या डबल टोंड? कौन सा दूध आपके लिए फायदेमंद
  • 4/7
फुल क्रीम दूध भी दो तरह का होता है. पहला होल स्टैंडर्डाइज्ड मिल्क, इस दूध में कम से कम 3.5 फीसदी फैट पाया जाता है. जबकि दूसरा है होल होमोजेनाइज्ड मिल्क. इसमें फैट ग्लोब्यूल को तोड़कर पूरे दूध में फैला दिया जाता है.

फुल क्रीम या डबल टोंड? कौन सा दूध आपके लिए फायदेमंद
  • 5/7
सिंगल टोंड मिल्क- स्किम्ड मिल्क पाउडर और पानी को पूरे दूध में मिलाकर सिंगल टोंड मिल्क बनाते हैं. इसमें लगभग 3 फीसदी फैट होता है, जो दूध से मिलने वाले कोलेस्ट्रॉल को शरीर में कम करता है. इसमें होल मिल्क की तरह ही न्यूट्रिशन पाया जाता है, सिवाय घुलनशील विटामिन को छोड़कर. एक गिलास टोन्ड दूध लगभग 120 कैलोरी देता है.

फुल क्रीम या डबल टोंड? कौन सा दूध आपके लिए फायदेमंद
  • 6/7
डबल टोंड मिल्क- डबल टोंड पूरे दूध में स्किम्ड मिल्क पाउडर मिला कर बनाया जाता है. इसमें लगभग 1.5 फैट पाया जाता है. डबल टोंड दूध उन लोगों के लिए अच्छा माना जाता है जो वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं. ये दूध कैलोरी की मात्रा को नियंत्रण में रखता है और वेट लॉस में मदद करता है.
फुल क्रीम या डबल टोंड? कौन सा दूध आपके लिए फायदेमंद
  • 7/7
स्किम्ड मिल्क- स्किम्ड मिल्क में 0.3 से 0.1 फीसदी वसा की मात्रा होती है. स्किम्ड मिल्क में पूरे दूध में पाए जाने वाले सभी पोषक तत्व, जैसे कि विटामिन और मिनरल्स होते हैं. स्किम्ड मिल्क आपको फुल क्रीम दूध की आधी कैलोरी देता है. इसमें होल मिल्क की तुलना में अधिक कैल्शियम होता है और फैट विटामिन, विशेष रूप से विटामिन ए बहुत कम पाया जाता है.

Advertisement
Advertisement