मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी से अपना समर कलेक्शन 2020 निकाला है. इसमें एक से एक ब्राइडल लहंगे, ज्वेलरी और साड़ियां शामिल हैं. सब्यासाची की समर साड़ियां इतनी खूबसूरत हैं कि इन पर हर किसी की नजर ठहर सकती है. आइए देखते हैं इस कलेक्शन की कुछ बेहतरीन साड़ियां.
Photos- Instagram/sabyasachiofficial