scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी

पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 1/17
65 साल के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. कभी घुड़सवारी, कभी स्विमिंग तो कभी एक्सरसाइज करते हुए पुतिन की तस्वीरें कई लोगों को हैरान कर देती हैं. हालांकि पुतिन अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना ही पसंद करते हैं.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 2/17
एक इंटरव्यू में पुतिन ने कहा था, 'अपनी निजी जिंदगी में दखलंदाजी की अनुमति मैं किसी को नहीं देता हूं. हर किसी को इस बात का सम्मान करना करना चाहिए.'

पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 3/17
यहां तक कि पुतिन के करीबी भी ज्यादा लाइम लाइट में नहीं रहते हैं. रूस में तो एक कहावत भी है कि वहां के पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर खबरें करना आसान है, बजाय इसके कि वे राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की निजी लाइफ पर रिपोर्ट करें.
Advertisement
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 4/17
पत्नी से तलाक होने के बाद व्लादिमीर पुतिन का नाम कई लड़कियों से जुड़ा.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 5/17
पुतिन की शादी ल्यूडमिला शक्रेबेनेवा नाम की महिला से हुई थी. ल्यूडमिला पहले एरोफ्लॉट फ्लाइट अटेंडेंट थीं जो कि सोवियत युग में बहुत ही अच्छी नौकरी मानी जाती थी. पुतिन जब केजीबी एजेंट थे तब दोनों की मुलाकात हुई थी. उस वक्त पुतिन की उम्र 30 और ल्यूडमिला की उम्र 25 थी.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 6/17
पुतिन की पूर्व पत्नी ल्यूडमिला फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश की जानकार थीं. ल्यूडमीला से पुतिन की मुलाकात एक दोस्त के बुलावे पर थियेटर में हुई थी.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 7/17
1983 में सेंट पीटरस्बर्ग में दोनों की शादी भी हो गई. 80 दशक के अंत में पुतिन ने एजेंट की नौकरी छोड़ दी और बिजनेस व लोकल गवर्नमेंट में काम करना शुरू किया.

पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 8/17
पुतिन 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने और ल्यूडमिला रूस की फर्स्ट लेडी. लेकिन वह पहले की तरह ही लो प्रोफाइल रहीं. क्रैमलिन में कभी भी पुतिन परिवार की तस्वीर नहीं छपी.

जून 2013 में कपल ने अलग होने का ऐलान कर दिया. अप्रैल 2014 में दोनों के तलाक की पुष्टि हो गई. दोनों की शादी 31 साल तक चली. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन और ल्यूडमीला के रिश्तों में कब खटास शुरू हुई. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पुतिन की पूर्व पत्नी ने अपने दोस्त से बातचीत में पुतिन की तुलना वैंपायर से की थी.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 9/17
व्लादिमीर पुतिन और ल्यूडमिला की दो बेटियां भी हैं- मारिया और येकैटेरिना. येकैटेरिना का जन्म तब हुआ जब पुतिन एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे.

हालांकि दोनों शायद ही कभी पब्लिकली नजर आई हों. खबरों के मुताबिक, रूस के ज्यादातर नागरिक उन्हें पहचान भी नहीं पाते. माना जाता है कि दोनों ने नाम बदलकर कॉलेज ज्वाइन किया था और उनके दोस्त उनकी असली पहचान से वाकिफ नहीं थे. हालांकि अब भी यह निश्चित नहीं है कि पुतिन की दोनों बेटियां रूस में ही रहती है या विदेश में.
Advertisement
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 10/17
यूके एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी टूटने के बाद पुतिन ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जिमनास्ट एलिना कैबेवा को डेट किया. 2008 में कैबेवा के साथ पुतिन की अफेयर की खबरें आई थीं.

पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 11/17
कैबेवा मॉडल, ऐक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ भी रह चुकी हैं.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 12/17
हालांकि दोनों के डेट करने की खबरें कभी कन्फर्म नहीं हुईं लेकिन कैबेवा को काफी लंबे वक्त तक किसी के साथ नहीं देखा गया.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 13/17
रूसी अखबारों के मुताबिक, दोनों ने सीक्रेटली मैरिज भी की और उनका एक बच्चा भी है. द यूके सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबेवा एक बार वेडिंग रिंग भी पहने नजर आई थीं.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 14/17
इसके बाद पुतिन का नाम एक मिस्टीरियस गर्ल से भी जुड़ा. पुतिन का कार में बैठी एक महिला से बात करते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसके बाद अफेयर की अफवाहें उड़ी थीं.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 15/17
पुतिन ने महिला के कार का दरवाजा खोला और उनके बैठते ही तुरंत बंद कर दिया जिससे लोगों को हैरानी हुई कि कार में बैठी महिला कौन है? क्या वह पुतिन की प्रेमिका हैं या फिर सिर्फ एक दोस्त.
Advertisement
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 16/17
पुतिन की उम्र 65 साल है इसके बावजूद वे किसी एथलीट से कम नहीं लगते हैं.
पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखते हैं पुतिन, फ्लाइट अटेंडेंट से की थी शादी
  • 17/17
पुतिन विदेश दौरों पर होते हैं तो वहां की चादरों से लेकर टॉयलेट सीट और बर्तन तक बदल दिया जाता है.
Advertisement
Advertisement