scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

जानें, रावण के मुंह से निकले आखिरी शब्द क्या थे?

जानें, रावण के मुंह से निकले आखिरी शब्द क्या थे?
  • 1/5
भगवान राम के हाथ जब लंका पति रावण का वध हुआ था तो उसने लक्ष्‍मण को कुछ बातें बताई थीं. रावण ने अपने आखिरी शब्दों में अपनी गलतियों का जिक्र किया था. रावण के मुख से निकले वो आखिरी शब्द आज भी लोगों की जिंदगी में एकदम फिट बैठते हैं. आइए जानते हैं रावण के मुंह आखिरी चार बातें क्या निकली थीं.
जानें, रावण के मुंह से निकले आखिरी शब्द क्या थे?
  • 2/5
1. अपने सारथी, दरबान, खानसामे और भाई से दुश्मनी मोल मत लीजिए. वे कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती मत कीजिए, भले ही हर बार तुम्हारी जीत हो.

जानें, रावण के मुंह से निकले आखिरी शब्द क्या थे?
  • 3/5
2. हमेशा उस मंत्री या साथी पर भरोसा कीजिए जो तुम्हारी आलोचना करती हो. साथ ही अपने दुश्मन को कभी कमजोर या छोटा मत समझिए, जैसा कि हनुमान के मामले में भूल हूई.
Advertisement
जानें, रावण के मुंह से निकले आखिरी शब्द क्या थे?
  • 4/5
3. यह गुमान कभी मत पालिए कि आप किस्मत को हरा सकते हैं. भाग्य में जो लिखा होगा उसे तो भोगना ही पड़ेगा. ईश्वर से प्रेम कीजिए या नफरत, लेकिन जो भी कीजिए पूरी मजबूती और समर्पण के साथ.
जानें, रावण के मुंह से निकले आखिरी शब्द क्या थे?
  • 5/5
4. जो राजा जीतना चाहता है, उसे लालच से दूर रहना सीखना होगा वर्ना जीत मुमकिन नहीं. राजा को बिना टाल-मटोल किए दूसरों की भलाई करने के लिए मिलने वाले छोटे से छोटे मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहिए.
Advertisement
Advertisement