scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद

इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 1/11
रमजान के पाक महीने को खुदा की इबादत का महीना कहा जाता है. इस साल रमजान 7 मई से शुरू हो रहे हैं. इस पाक महीने को नेकियों का महीना भी कहते हैं. ऐसे में आप भी इस पाक महीने खुदा की इबादत करते हुए दोस्तों को रमजान की मुबारकबाद देने के लिए चुने ये खूबसूरत कोट्स.
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 2/11
-ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज चुकाना है
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है
रमजान मुबारक
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 3/11
-मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं,
रमजान मुबारक
Advertisement
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 4/11
-ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है
रमजान मुबारक
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 5/11
-जिंदगी को रमजान जैसी बनाओ
ताकी मौत ईद जैसी आए
रमजान मुबारक दोस्तों
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 6/11
-आसमान पे नया चांद है आया, सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी, सज रही हैं दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान, मुबारक हो आप सबको प्यारा रमजान
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 7/11
-रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 8/11
-रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान मुबारक
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 9/11
-रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है
Advertisement
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 10/11
--खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो
इन खूबसूरत 'Quotes' के साथ दोस्तों को भेजें रमजान की मुबारकबाद
  • 11/11
-ऐ चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से रमजान मुबारक कह देना
Advertisement
Advertisement