सिंगापुर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई प्रमुख
किम जोंग उन की ऐतिहासिक मुलाकात की तस्वीरें दुनियाभर के लिए सुर्खियां बनी हुई हैं.
मुलाक़ात के दौरान किम की बॉडी लैंग्वेज देखने लायक थी. दोनों नेताओं के बीच व्यापक दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए हैं जिसमें
परमाणु हथियारों के खात्मे का अहम करार
भी शामिल है.
उत्तर कोरिया प्रमुख किम जोंग उन की जिंदगी हमेशा से रहस्यमयी रही है. उनकी
जन्मतिथि तक लोगों को नहीं मालूम है. किम जोंग उन की जीवनशैली और उनके
तौर-तरीके बाकी देशों के राष्ट्राध्यक्ष से काफी अलहदा है. उनके कपड़ों से
लेकर उनका हेयरस्टाइल तक नॉर्थ कोरिया के
साथ दुनियाभर में पॉपुलर हैं.
किम का हेयर स्टाइल वहां के बच्चों से लेकर पुरुषों को भी आकर्षित करता है.
ज्यादातर लोग किम के हेयर स्टाइल को ही फॉलो करते हैं. दरअसल, हेयर स्टाइल
फॉलो करना नॉर्थ कोरिया के लोगों के लिए एक प्रथा सी बन गई है.
बचपन में किम के बालों का स्टाइल काफी साधारण हुआ करता था. लेकिन एक लीडर
के रूप में उभरने के बाद उनके हेयर स्टाइल में काफी बदलाव देखे गए.
साल 2010 में साउथ कोरिया के एक अखबार की वेबसाइट (
chosun.com)
में डिक्टेटरशिप हासिल करने के लिए किम के लुक्स में आए बदलाव को दिखाया गया
था. उस समय उनके बाल बिखरे-बिखरे हुआ करते थे. लेकिन धीरे-धीरे
वो अपने बालों को हेयर जेल की मदद से डिजाइन करने लगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक किम जोंग का मौजूदा हेयर स्टाइल नॉर्थ कोरिया के फाउंडर और उनके ग्रैंडफादर से प्रेरित है.
नॉर्थ कोरिया की एक एजुकेशनल मैगजीन 'Inmin Kyoyook' ने वहां के सभी पुरुष
अध्यापकों को किम का paeki हेयर स्टाइल रखने का निर्देश दिया है. जिससे
वहां के युवाओं के लिए एक उदाहरण बन सके.
बता दें, साल 2015 में किम जोंग ने पूरे नॉर्थ कोरिया के लिए चुनिंदा 28
हेयर स्टाइल को तय कर दिया था. वहां के पुरुषों को बड़े बाल रखने की अनुमति
नहीं है. सभी पुरुषों को किम जोंग जैसा हेयर स्टाइल रखने की सलाह दी जाती
है.
इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किम जोंग लुक्स में हेयर स्टाइल को कितना महत्व देते हैं.