scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का ऐसा मामला, हैरत में डॉक्टर्स

पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का ऐसा मामला, हैरत में डॉक्टर्स
  • 1/6
मेक्सिको में कोरोना वायरस का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां ट्रिपलेट्स यानी एक साथ पैदा हुए तीन बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन बच्चों के माता-पिता को कोरोना वायरस नहीं है. इस मामले ने डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया है और वहां के स्वास्थ्य अधिकारी इस बात को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि ये किस वजह से हो सकता है.

(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)
पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का ऐसा मामला, हैरत में डॉक्टर्स
  • 2/6
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई मामला ना तो देखा था और ना ही सुना था. इन ट्रिपलेट में एक लड़की और दो लड़के हैं. पैदा होने के चार घंटे बाद सान लुइस पोटोसी में इनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का ऐसा मामला, हैरत में डॉक्टर्स
  • 3/6
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना था कि शुरू में उन्हें लगा कि हो सकता है बच्चों की मां कोरोना वायरस की एसिम्प्टोमैटिक मरीज हों और उनसे ये वायरस बच्चों में फैल गया हो. बच्चों की रिपोर्ट आने के बाद माता-पिता का टेस्ट कराया गया लेकिन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
Advertisement
पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का ऐसा मामला, हैरत में डॉक्टर्स
  • 4/6
स्वास्थ्य सचिव मोनिका रंगेल ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'बच्चों के माता-पिता के कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आए और हमारा पूरा ध्यान इस पर है. हमने विशेषज्ञों से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है.'
पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का ऐसा मामला, हैरत में डॉक्टर्स
  • 5/6
इन बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर ने बताया, '17 जून को पैदा हुए तीनों बच्चों में से दो पूरी तरह स्वस्थ थे और इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे जबकि तीसरे बच्चे को निमोनिया की शिकायत थी लेकिन वो भी अब ठीक है.
पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का ऐसा मामला, हैरत में डॉक्टर्स
  • 6/6
मोनिका रंगेल ने कहा कि ये ट्रिपलेट्स अभी डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में ही रहेंगे. आपको बता दें कि मैक्सिको में कोरोना वायरस के 190,000 से भी ज्यादा मामले हैं और  23,377 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement