कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड और AstraZeneca Plc. की प्रायोगिक वैक्सीन अपने क्लिनिकल ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गई है. दुनिया भर में चल रही खोज के बीच ये पहली वैक्सीन है जो अपने आखिरी चरण में पहुंची है. ChAdOx1 nCoV-19 नाम की इस वैक्सीन को AstraZeneca का लाइसेंस दिया गया है और अंतिम चरण में ये वैक्सीन UK के 10,260 वयस्कों और बच्चों को दी जाएगी.