scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?

मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 1/10
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का 18 साल पुराना एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में मेलानिया एक फायरमैन को किस करते हुए नजर आ रही हैं. शादी से पहले मेलानिया मॉडलिंग के पेशे में थीं और उन्होंने ये फोटोशूट साल 2002 में न्यूयॉर्क पोस्ट के लिए किया था.

मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 2/10
मैगजीन का ये कवर उस समय 9/11 हमले में हीरो की भूमिका निभाने वाले फायरमैन्स को समर्पित था. न्यूयॉर्क पोस्ट ने अब एक बार फिर 18 साल पुराने अपने इस मैगजीन कवर को शेयर किया है.

मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 3/10
इस फोटोशूट के दौरान मेलानिया की शादी नहीं हुई थी और वो डोनाल्ड ट्रंप को डेट कर रहीं थी, जो उस समय एक रियल एस्टेट डेवलपर के तौर पर काम करते थे.

Advertisement
मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 4/10
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, पत्रकार मैट हैबर का कहना था कि उन्हें उस समय इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्होंने अपनी पत्रिका के लिए जिस मॉडल को चुना है, वो एक दिन दुनिया की सबसे प्रसिद्ध महिला बन जाएगी.

मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 5/10
न्यूयॉर्क मैगजीन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा था, 'उस फोटोशूट के लिए जिस महिला मॉडल को हमने चुना था वो स्लोवेनिया की रहने वाली थी, उसका नाम मेलानिया नाउज था, जो न्यूयॉर्क के एक रियल एस्टेट डेवलपर को कई सालों से डेट कर रही थी और दो साल पहले उससे शादी कर ली.'

मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 6/10
मेलानिया जहां पहले से ही मॉडलिंग करती थीं, वहीं इस फोटोशूट में दिखा युवक वास्तव में एक फायरमैन था. उसका नाम डैनियल था और वो अभी भी न्यूयॉर्क में काम करता है.

मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 7/10
डैनियल ने बताया, 'फोटोशूट के दौरान मुझसे पूछा गया था कि क्या वो जानते हैं कि ये मॉडल कौन है? मैंने कहा कि मैं किसी मॉडल को नहीं जानता. फिर लोगों ने बताया ये मेलानिया है...डोनाल्ड ट्रंप की गर्लफ्रेंड.'

मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 8/10
न्यूयॉर्क पोस्ट द्वारा ये फोटो शेयर करने के बाद से ही लोग से तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'ग्रेट कवर ग्रेट मॉडल.'

मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 9/10
एक अन्य यूजर ने न्यूयॉर्क मैगजीन से पूछा, 'तो आपने उन्हें अब अपने कवर पर क्यों नहीं रखा है, अब तो वह FLOTUS हैं?'

Advertisement
मेलानिया ट्रंप का पुराना फोटोशूट क्यों हो रहा वायरल?
  • 10/10
कुछ का कहना है कि मेलानिया उस समय काफी मोटी थीं. वहीं कुछ उनके फिगर की तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement