scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें

कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 1/11
कोरोना वायरस के भारत में अब तक कुल 29 मामले सामने आ चुके हैं. पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे इस खतरनाक वायरस को लेकर कई मनगढ़ंत बातें की जा रही हैं. लोग अफवाहों के शिकार हो रहे हैं. आइए जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़ी कौन से 10 बड़ी अफवाहों को लोग सच समझ बैठे हैं.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 2/11
1. ऐसा कहा जा रहा है कि मौसम का तापमान ज्यादा होते ही कोरोना वायरस नष्ट हो जाएगा. जबकि ऐसा होने के अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आए हैं. गर्मी बढ़ने से वायरस कुछ समय के लिए निष्क्रिय तो हो सकता है, लेकिन वो इस तरह नष्ट नहीं हो सकता है.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 3/11
2. कुछ लोगों का कहना है कि गर्म पानी से नहाने से कोरोना वायरस आपके शरीर से दूर रहेगा. जबकि सच्चाई ये है कि ऐसा करने से आप वायरस की चपेट में आने से नहीं बच सकते. खुद को सुरक्षित रखने के लिए नियमित रूप से हाथ धोना ही एकमात्र बेहतर विकल्प है.
Advertisement
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 4/11
3. लोग कह रहे हैं कि चीन के प्रोडक्ट्स में कोरोना वायरस हो सकता है. इस अफवाह पर भी यकीन करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि किसी सामान को एक जगह से दूसरी जगह डिलीवर होने में जितना समय लगता है, उतने दिनों तक वायरस का टिक पाना नामुमकिन है. इस दौरान टेंपरेचर और कंडीशन में भी बड़ा बदलाव आता है.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 5/11
4. कुछ लोग ऐसा भी बोल रहे हैं कि पूरे शरीर पर अल्कोहल का छिड़काव कर वायरस से बचा जा सकता है. जरा सोचिए, जो वायरस आपके शरीर में पहले से ही दाखिल हो चुका है उसे आप अल्कोहल का छिड़काव कर कैसे नष्ट कर सकते हैं.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 6/11
5. ऐसी अफवाह है कि जानवरों से भी कोरोना वायरस फैल सकता है. अभी तक इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि जानवरों के जरिए भी कोरोना वायरस फैल सकता है. अच्छा यही है कि आप अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 7/11
6. ऐसा दावा किया जा रहा है कि निमोनिया या हायमोफिलस इनफ्लूएंजा जैसे रोगों के लिए बने वैक्सीन कोरोना वायरस का इलाज कर सकते हैं. जबकि सच ये है कि ये वायरस एकदम नया है. इसलिए इसके लिए एक अलग तरह की वैक्सीन की जरूरत होगी.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 8/11
7. लोग मान बैठे हैं कि इम्यूनिटी सिसिट्म को बूस्ट करने वाली दवाओं से कोरोना वायरस का इलाज संभव है. एलोपैथिक और होम्योपैथिक जैसी दवाएं इम्यूनिटी बूस्ट कर सकती हैं, लेकिन अपने मन में यह भ्रम न पालें कि इससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 9/11
8. कोरोना वायरस के फैलते ही N95 सर्जिकल मास्क का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है. जबकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ ये दावा कर चुके हैं कि हेल्थकेयर वर्कर्स को ही ये मास्क पहनना जरूरी है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति को भी मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. चूंकि मास्क से पूरी तरह बचाव नहीं है, इसलिए सामान्य लोग मास्क से ज्यादा साफ-सफाई पर ध्या दें तो बेहतर रहेगा. फिर भी अगर आप मास्क पहनना चाहते हैं तो कोई सस्ता सर्जिकल मास्क भी सही रहेगा.
Advertisement
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 10/11
9. अपने मन में इस मिथक को न पैदा होने दें, कोरोना वायरस के रोगियों को एंटी बायोटिक के जरिए ठीक किया जा सकता है. अस्पताल में भी अगर आपको एंटी-बायोटिक दिया जा रहा है तो वो सिर्फ बैक्टीरियल को-इनफेक्शन की वजह से दिया जा रहा है.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क की जरूरत नहीं? अफवाह हैं ये 10 बातें
  • 11/11
10. कुछ लोगों ने चिकन या अंडा खाना इस वजह से बंद कर दिया है कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस न हो जाए, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये वायरस सिर्फ इंसान की खांस या छींक से बाहर आए ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आने से ही हो सकता है. हालांकि इस दौरान अंडा या कच्चा मांस  खाने की बजाए अच्छे से उबालकर ही खाएं.
Advertisement
Advertisement