scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट

कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 1/17
देश में स्टैंड-अप कॉमेडियन तेजी से उभर रहे हैं. कई नए चेहरे इस पेशे में अपनी पहचान बना चुके हैं. हालांकि दीपिका महात्रे बाकी स्टैंड-अप कॉमेडियन से अलग हैं.
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 2/17
वह दिन में दूसरों के घर में घरेलू कामकाज करती हैं तो रात में स्टैंड-अप कॉमेडियन बन जाती हैं.
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 3/17
मुंबई की कामवाली बाई दीपिका पूरी दुनिया के सामने आज्ञाकारी और सिर झुकाकर हर आदेश मानने वाले नौकरानी के पैमाने को चुनौती दे रही हैं. 

Advertisement
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 4/17
43 वर्षीय दीपिका कहती हैं, हालांकि मेरे अधिकतर मालिक मेरे साथ अच्छा बर्ताव करते थे लेकिन मैं दूसरी कामवाली बाइयों से डरावनी कहानियां सुना करती थीं. मैं दूसरे कॉमेडियन की ही तरह अपनी डेली लाइफ के अनुभवों का इस्तेमाल करती हूं. यूट्यूब पर उनके वीडियो में इस बात की साफ झलक मिलती है. उन्होंने बहुत बारीकी से अमीर लोगों के स्वभाव और आदतों पर गौर किया है.

कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 5/17
हालांकि दूसरों को हंसाने वाली दीपिका की दिनचर्या में खुद हंसने के लिए हंसने का वक्त नहीं होता है. उनका दिन सुबह 4 बजे शुरू होता है. सुबह 4.30 बजे से वह कई ट्रेनों का सफर करती हैं, मुंबई के रास्ते में वह यात्रियों को इमिटेशन ज्वैलरी बेचती हैं. सुबह 7 बजे वह मालाड के एक घर पहुंच जाती हैं जहां पर वह खाना बनाने का काम करती हैं.

कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 6/17
दोपहर के 2 बजे वह अपने घर के लिए निकल जाती है. घर पहुंचने में उन्हें 90 मिनट का समय लगता है. घर पहुंचकर दीपिका को आराम करने की फुर्सत नहीं है क्योंकि उन्हें अपने अस्थमा से पीड़ित पति की देखभाल करनी पड़ती है. उनकी 3 बेटियां भी हैं. सारी जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद अगले दिन के लिए उन्हें ज्वैलरी खरीदकर पैक करनी होती है.
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 7/17
शाम के 6 बजे वह अपने घर के लिए खाना बनाती हैं. हालांकि आजकल दीपिका की जिंदगी में एक बदलाव आया है. वह शाम को सारे काम करने के बाद मुंबई के एक कॉमेडी क्लब में परफॉर्म करने जाने लगी हैं.
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 8/17
दीपिका अपनी कॉमेडी में समाज के अभिजात्य वर्ग या एलीट क्लास की मानसिकता पर भी खूब तंज कसती है. घरों में होने वाले भेदभाव की तरफ इशारा करती हुई वह कहती हैं कि हम बहुत ज्यादा खास हैं. हम जहां काम करते हैं, वहां हमारे लिए अलग से बर्तन होते हैं. यहां तक कि हमारे लिए अलग से लिफ्ट भी होती है.
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 9/17
दीपिका मजाकिया लहजे में कहती हैं कि जब मैं ज्वैलरी बेचती हूं तो लोग मुझसे 10-10 रुपए के लिए इतनी बार्गेनिंग कराते हैं कि मुझे लगता है कि ट्रेन का किराया भी मुझसे ही निकालेंगे. यही लोग मॉल में स्टीकर का दाम बिना किसी दिक्कत के दे देते हैं. वह कहती हैं, आजकल लोगों के मन में दया कम स्टीकर के लिए इज्जत ज्यादा है.
Advertisement
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 10/17
मैं तो कहती हूं कि आप अपने कीमती बर्तन छिपाकर रख लो. लेकिन चपाती तो आप मेरे हाथों की ही तोड़ोगे और बाम भी तो मैं ही लगाती हूं.
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 11/17
महात्रे को कॉमेडियन बनने का मौका किस्मत से मिला. दीपिका कहती हैं कि उनकी एक मैडम संगीता बहुत अच्छी थी औऱ उन्होंने घर की नौकरानियों, ड्राइवरों या कामवाली बाई के लिए एक टैलेंट शो का आयोजन किया था. दीपिका ने कहा, बाकी लोगों ने या तो डांस किया या गाना गया लेकिन मैं जब स्टेज पर पहुंची तो मैंने मैडमों के बारे में बातें की और ऑडियंस को मजा आया.
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 12/17
जब एक पत्रकार ने दीपिका के बारे में सुना तो उन्हें अपने प्लैटफॉर्म पर बुलाया. बैड गर्ल नाम के शो में अदिति मित्तल ने उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी करने का मौका दिया. इस शो में असाधारण काम करने वाली असाधारण महिलाओं को फीचर किया जाता है. मितत्ल ने कहा, वह 'मैडम मटीरियल' निकाल सकती है, उनके क्लासिस्ट और सुपीरियर तौर-तरीके और उनका व्यवहार बहुत ही मजाकिया होता है.
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 13/17
जहां पर लोग अपना बिगुल बजाते हों, वहां खुद का मजाक बनाना आम बात नहीं है लेकिन इसके बावजूद ऑडियंस अपना मजाक उड़ते देख खुश हो रही है क्योंकि दीपिका बड़ी ईमानदारी से सच्चाई बोलती हैं.

कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 14/17
सुबह 4 बजे से उठकर और देर रात घर पहुंचना दीपिका के लिए आसान नहीं है. दो महीनों पहले ही दीपिका ने कुकिंग करना छोड़ दिया. अब वह केवल ज्वैलरी बेचकर अपना घर चलाती हैं.
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 15/17
दीपिका कहती हैं कि यह मुश्किल है लेकिन मैं हार नहीं मानना चाहती हूं. यह पहला मौका है जब मुझे कुछ बनने का मौका मिला है.

Advertisement
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 16/17
दीपिका ने कहा, 'वैसे शो करने के बाद कई मैडमों ने पहली बार मुझसे बड़ी विनम्रता से बातचीत की, जबकि इससे पहले मैं उनके लिए अदृश्य थी.'
कामवाली बाई बनी कॉमेडियन, अमीर मालकिनों का मजाक बनाकर हुईं हिट
  • 17/17
अब मुझे किसी 'मैडम' का डर नहीं है. मेरी जिंदगी के संघर्ष ने मुझे मजबूत बना दिया है.  स्टेज पर आने से मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया है तो इसलिए अब मुझे किसी से डर नहीं लगता है.
Advertisement
Advertisement