भूख में भी बड़ा अंतर-
एक्सरसाइज से पाचन शक्ति तेज हो जाती है, जिससे भूख ज्यादा लगती है और इंसान अधिक खाता है. योग से पाचन शक्ति धीरे होती है, जिससे भूख कम होती है और इंसान कम खाने लगता है. एक्सरसाइज से तेजी से ऊर्जा खर्च होती है जिससे आप थक जाते हैं. योग करते समय ऊर्जा धीरे-धीरे खर्च होती है, जिससे आप थकते नहीं बल्कि तरोताजा महसूस करते हैं.