हनुमान जयंती पर भक्ति के रंग में हो जाइए सराबोर इन 'Wallpapers' के साथ
aajtak.in/मंजू ममगाईं
19 अप्रैल 2019,
अपडेटेड 3:55 PM IST
1/4
हनुमान जयंती को बजरंगबली के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.
2/4
हनुमान जयंती पर इस बार दो खास ज्योतिष नक्षत्र योग बन रहे हैं. पहला चित्रा और दूसरा गजकेसरी योग.
3/4
पंचांग के अनुसार 18 अप्रैल की रात 9 बजकर 23 मिनट पर चित्रा नक्षत्र
प्रारंभ हो जाएगा. यह नक्षत्र अगले दिन दिन यानी 19 अप्रैल की शाम 7 बजकर
19 मिनट तक मान्य रहेगा. जबकि दूसरा नक्षत्र गजकेसरी सूर्योदय से ही
प्रारंभ हो जाएगा.
Advertisement
4/4
हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को अत्यंत शुभ फल
मिल सकता है.